देहरादून। आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा उत्तराखंड के दौरे पर जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे, जहां पर सीएम धामी समेत अन्य नेताओं ने उनका स्वागत किया। जेपी नड्डा देहरादून में गढ़वाल मंडल के सभी 41 विधानसभा क्षेत्रों की चुनावी तैयारियों की समीक्षा करेंगे। साथ ही पार्टी पदाधिकारियों को चुनाव में जीत का मंत्र भी देंगे। वहीं, सीएम धामी ने कहा कि उनका उत्तराखंड आगमन हमेशा ही पार्टी कार्यकर्त्ताओं के लिए प्रेरणादाई रहता है
प्रदेश भाजपा से मिली जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा रविवार सुबह दिल्ली से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके बाद वह सड़क मार्ग से देहरादून पहुंचेंगे। दोपहर 12 से शाम 5 बजे तक वह राजपुर रोड स्थित एक होटल में गढ़वाल मंडल के सभी जिलों के जिलाध्यक्षों, जिला प्रभारियों, विधानसभा क्षेत्र प्रभारियों व विस्तारकों के साथ दो चरणों में बैठक करेंगे।
उत्तराखंड : बदल गया जोशीमठ का नाम, सीएम धामी ने की घोषणा – अब इस नाम से जाना जाएगा
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का उत्तराखंड आगमन हमेशा ही पार्टी कार्यकर्त्ताओं के लिए प्रेरणादाई रहता है। हमेशा कार्यकर्त्ताओं को उनका मार्गदर्शन मिलता है। रविवार को पूरे दिन भर राष्ट्रीय अध्यक्ष बूथ अध्यक्षों से लेकर सभी अलग-अलग जिलों के कार्यकर्त्ताओं से बात करेंगे। उनका मार्गदर्शन कार्यकर्त्ताओं को मिलेगा, जिससे संगठन को और अधिक गति मिलेगी साथ ही सरकार भी और तेजी से कार्य करेगी।
जेपी नड्डा पहली बैठक उत्तरकाशी, टिहरी, पौड़ी, चमोली व रुद्रप्रयाग के पार्टी पदाधिकारियों की होगी। दूसरी बैठक में हरिद्वार व देहरादून जिलों के पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे। इस दौरान वह चुनावी तैयारियों को परखने के साथ ही फीडबैक भी लेंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा पार्टी के प्रांतीय पदाधिकारियों से भी चुनाव के संबंध में विचार-विमर्श करेंगे। शाम छह बजे वह दिल्ली रवाना हो जाएंगे।