अल्मोड़ा: रानीधारा मार्ग की दशा सुधारने को संघर्ष जारी

✍️ तीसरे रोज भी धरना दिया, आंदोलन को व्यापक रुप देने का संकल्प
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: यहां रानीधारा लिंक रोड के पुनर्निर्माण की एक सूत्रीय मांग को लेकर आज तीसरे दिन भी रानीधारा सड़क पुनर्निर्माण संघर्ष समिति का धरना जारी रहा। यह सड़क लंबे समय से दुर्दशाग्रस्त चल रही है। सड़क सुधारीकरण नहीं होने तक संघर्ष जारी रखने का ऐलान करते हुए नागरिकों ने साफ किया कि यदि बरसात में इस सड़क पर कोई हादसा होता है, तो इसका जिम्मेदार प्रशासन होगा।
समिति के संयोजक विनय किरौला के नेतृत्व में संचालित धरने के दौरान सभा में वक्ताओं ने कहा कि उक्त मार्ग में साई मंदिर से धार की तूनी तक पुनर्निर्माण के लिए निविदा प्रक्रिया शुरू तो हुई, मगर इसके बाद कार्यदायी संस्था ने काम की इतिश्री कर ली और दूसरी तरफ सड़क मुश्किलों से भर चुकी है। अनसुनी से खिन्न संघर्ष समिति ने अब आंदोलन को व्यापक रुप देने का संकल्प लिया है। वक्ताओं में विनय किरौला, अनुपमा पंत, डॉ. सैयद अली हामिद ने विचार रखे जबकि इनके साथ सुजीत टम्टा, मनीष वर्मा, संजय बिष्ट, अजय पांडे, ऊषा उप्रेती, चंद्रशेखर, मीनू पंत, अर्चना पंत, नाएला अमान, नीमा पंत, गीता पंत, नरेंद्र द्रमवाल, पवन पंत, राहुल पंत, पंकज पंत, जीसी पंत, सुमित नज्जोन, कैलाश रौतेला, पंकज कुमार पंत ने धरने में शिरकत की। कई अन्य लोग समर्थन को पहुंचे।