रुद्रपुर| उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर जिले से दुःखद खबर सामने आ रही हैं, यहां बैंक के काम से रुद्रपुर आए रामनगर निवासी बाइक सवार दो दोस्तों को काशीपुर हाइवे पर बेकाबू ट्रक ने कुचल दिया। इस दर्दनाक हादसे में एक दोस्त की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।
सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है। साथ ही पंचनामा व पोस्टमार्टम की तैयारी शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक, आज बुधवार को 36 वर्षीय यशपाल सिंह निवासी पीरूमदारा, रामनगर (नैनीताल) अपने दोस्त संदीप रावत के साथ बुलेट से रुद्रपुर आया था। शाम करीब 4:30 बजे दोनों घर के लिए वापस निकल रहे थे। तभी काशीपुर रोड पर ओवर ब्रिज से नीचे उतरते ही तेल मिल के सामने पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बुलेट को टक्कर मार दी।
टक्कर के बाद संदीप डिवाइडर की साइड उछलकर गिर गया जबकि यशपाल मौके पर गिर गया। इसके बाद ट्रक चालक यशपाल को रौंदते हुए निकल गया। वहां मौजूद लोगों ने ट्रक और चालक को पकड़ लिया। सूचना पर वहां यूपी व उत्तराखंड दोनों पुलिस पहुंच गई, लेकिन मामला उत्तराखंड का था तो पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।
कोतवाली पुलिस का कहना है कि ट्रक और ड्राइवर उनके कब्जे में है। मृतक के परिजनों की तहरीर पर ट्रक चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। खबर लिखे जाने तक पुलिस को तहरीर नहीं मिली है।
अविश्वसनीय : अल्मोड़ा में गुलदार की नजरों के सामने 04 मासूमों ने बिताई पूरी रात