जैंती: जागरूक युवा का प्रेरक कार्य, जैंती बाजार को किया सैनिटाइज
जैंती/अल्मोड़ा। वैश्विक महामारी कोविड-19 के प्रकोप के चलते संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिए बुधवार को श्री राम सिंह धौनी राजकीय महाविद्यालय जैंती के छात्रसंघ एवं युवा मंगल दल सिल्पड़ ने संयुक्त रूप से जैंती बाजार को सैनिटाइज किया। जगह—जगह सैनिटाइजर का छिड़काव किया। छात्रसंघ के पदाधिकारियों एवं युवा मंगल दल सिल्पड़ के युवाओं ने मुख्य बाजार की सभी दुकानों समेत ग्रामीण बैंक, कॉपरेटिव बैंक, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, राजकीय महिला पॉलीटेक्निक, डाकघर, पुलिस चौकी, पटवारी चौकी जैंती तथा अन्य सरकारी कार्यालयों में सैनिटाइजर का छिड़काव करते हुए लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जागरूक किया। इस दौरान छात्रसंघ अध्यक्ष दीपक पटवाल, पूर्व छात्रसंघ के अध्यक्ष, युवा मंगल दल सिल्पड़ के अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह बिष्ट, कोषाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह, उपाध्यक्ष पंकज बिष्ट, राजेन्द्र बिष्ट, दीपक सिंह, ललित बिष्ट ने अपना सहयोग दिया।