HomeUttarakhandNainitalहल्द्वानी : नैनीताल रोड स्थित होटल SV हुआ सील, अब बैंक करेगा...

हल्द्वानी : नैनीताल रोड स्थित होटल SV हुआ सील, अब बैंक करेगा नीलामी

हल्द्वानी समाचार | नैनीताल रोड स्थित होटल SV को बैंक ने प्रशासन और पुलिस की मौजूदगी में गुरुवार को सील कर दिया।

गले तक कर्ज में डूब चुके एसवी होटल मालिक बैंक का 40 करोड़ रुपये का कर्जदार हो चुका था और पिछले 2 साल से किस्तें अदा नहीं की थीं। अब बैंक इस होटल को नीलाम कर बकाया वसूल करेगा। बैंक ऑफ बड़ौदा होटल की नीलामी अगले महीने 23 अगस्त को ऑनलाइन करेगा।

होटल सील करने पहुंचे बैंक ऑफ बड़ौदा के मुख्य प्रबंधक और प्रा​धिकृत अधिकारी विकास जैन ने बताया कि बाजपुर निवासी होटल स्वामी तिलक राज शर्मा ने बैंक की बाजपुर शाखा से पांच साल पहले करीब 50 करोड़ लोन लिया था, जिसमें से वर्तमान में बिना​ ब्याज जोड़े ही करीब 40 करोड़ बकाया हैं।

लोन​ लेते समय होटल को गिरवी रखा था। मामला कोर्ट में भी गया, जहां से फैसला आने के बाद सील के लिए डीएम की ​अनुमति ली। सुबह 11 बजे पुलिस और जिला प्रशासन के साथ होटल पहुंचकर सभी कमरों को सील किया गया। शाम करीब 4 बजे तक सील की कार्रवाई की गई। होटल स्टाफ और होटल में संचालित सर्राफा शोरूम पहले ही खाली कर दिए गए थे।

कार्रवाई के दौरान मौके पर नायब तहसीलदार सचिन कुमार, प्रभारी एसएसआई विजय मेहता, एसआई कुमकुम धानिक समेत 15 सिपाही मौके पर मौजूद रहे। वहीं बैंक टीम में गोविंद शर्मा, अमर थापा आदि थे।

28 कमरों वाले होटल से गायब हो गया एसी और टीवी

बैंक अधिकारियों के मुताबिक होटल में कुल 28 कमरे और एक रेस्टोरेंट है। 5 घंटे चली कार्रवाई के दौरान होटल में मौजूद हर चीज की लिस्टिंग की गई। कार्रवाई में पता चला कि होटल के कमरों में एसी और टीवी नहीं थे। जबकि कमरों की दीवारों पर एसी की वायरिंग थी। बैंक अ​धिकारियों ने इंवेंट्री रिकॉर्डिंग में इस मामले को नोट करते हुए उच्च अधिकारियों को सूचना दी है।

अल्मोड़ा : IAS आकांक्षा कोंडे ने संभाला कार्यभार Click Now
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments