Bageshwar News: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के 145 कर्मियों ने सीएमओ को लौटाए प्रशस्ति पत्र

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरराष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी दो सूत्रीय मांगों को लेकर कार्य बहिष्कार पर हैं। बुधवार को लगभग 145 कर्मचारियों ने कोरोना काल के दौरान…

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी दो सूत्रीय मांगों को लेकर कार्य बहिष्कार पर हैं। बुधवार को लगभग 145 कर्मचारियों ने कोरोना काल के दौरान बेहतर सेवा के लिए मिले प्रशस्ति पत्र लौटा दिए हैं। उन्होंने कहा कि यदि सरकार ने उनकी उपेक्षा की तो वह आंदोलन तेज करेंगे।

बुधवार को एनएचएम कर्मचारी सीएमओ कार्यालय पहुंचे। उन्होंने नारेबाजी के साथ धरना दिया। कहा कि ग्रेड पे बढ़ाने तथा आउट सोर्स से रखे कर्मचारियों को नियमित करने की मांग को लेकर वे सात दिसंबर से आंदोलित हैं। उनकी समस्या सुनने को सरकार और न विभाग तैयार नहीं हैं। जबकि कोरोना काल में सबसे बेहतर कार्य उन्हीं ने किया है। विभाग ने उन्हें प्रशस्ति पत्र भी दिया है। जब उनकी मांग ही नहीं मानी जानी है तो वह सम्मान लेकर क्या करेंगे। नाराज 145 कर्मचारियों ने अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एनएस टोलिया को यह सम्मान पत्र लौटा दिया है।

चेतावनी दी कि यदि इसके बाद भी मांग नहीं मानी गई तो आंदोलन तेज किया जाएगा। इस मौके पर मनोज पुरोहित, भुवन जोशी, अनूप कांडपाल, देवेंद्र मस्यूनी, गिरीश पाठक, नीरू साह, निर्मला कर्म्याल, डा. सुनीता जोशी, सतीश, रवि कुमार आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *