सीएनई रिपोर्टर
Indo-Tibetan Border Police (ITBP) ने सभी रिटायर्ड हिमवारों को कोरोना काल में सहायता की आवश्यकता पड़ने पर संपर्क करने को कहा है। इसके लिए बकायता दूरभाष नंबर भी जारी किये गये हैं। रिटायर्ड आईजी वीके उप्रेती ने समस्थ सेवानिवृत्त हिमवीरों से अपील करी है कि कोरोना काल में वे अपना और अपने प्रियजनों का ख़याल रखें। सोशल डिस्टन्सिंग, मास्क और सनिटीजेर का प्रयोग करें और बहुत जरूरी होने पर ही घरों से बाहर निकलें। उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी को देखते हुए समस्थ रिटायर्ड हिमवीरों के लिए सहायता हेतु निम्न वाहिनियों में सम्पर्क किया जा सकता है। जिसके लिये उप महानिरीक्षक आईटीबीपी बरेली द्वारा आदेश जारी हो चुके हैं।
उत्तराखंड में फूटा कोरोना बम, आज मिले 7 हजार 783 नए संक्रमित, 24 घंटों में 127 की गई जान
यह हैं सहायता नम्बर :-
3 वाहिनी बरेली 0581-2517232
7 वाहिनी मिर्थी 05964-232143
14 वाहिनी पिथौरागढ़ 05964 -256076
36 वाहिनी लोहाघाट 05965-234366
आईजी वीके उप्रेती ने कहा कि उपरोक्त के अलावा अन्य विभागीय समस्या हेतु बीएस मरतोलिया के मोबाइल नंबर 9411113433 या उनसे भी सम्पर्क कर सकते हैं।
वीके उप्रेती आईजी (री०) मो० 9410979798
Almora Breaking : माला गांव मिले दर्जन भर संक्रमित, Micro Containment Zone घेाषित, यह हैं आदेश…..
UP Breaking : एटा के एएसपी का होम आइसोलेशन में निधन, पंचायत चुनाव के बाद हो गये थे संक्रमित
Breaking News : अल्मोड़ा में कोरोना की घातक लहर, तीन लोगों ने बेस अस्पताल में तोड़ा दम