IPL 2022 में मालामाल हुए नैनीताल जिले के अनुज रावत, आरसीबी ने 3.40 करोड़ में खरीदा

हल्द्वानी। रामनगर के उभरते क्रिकेटर अनुज रावत आइपीएल (IPL 2022) में इस बार राजस्थान रॉयल में नहीं बल्कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की ओर से…

हल्द्वानी। रामनगर के उभरते क्रिकेटर अनुज रावत आइपीएल (IPL 2022) में इस बार राजस्थान रॉयल में नहीं बल्कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की ओर से खेलेंगे। अनुज को आइपीएल के मेगा आक्शन (IPL Mega Auction 2022) में आरसीबी की फ्रेंचाइजी ने 3.40 करोड़ में खरीदा है।

राजस्थान रॉयल्स से खेलते हुए अनुज ने ड्राइव मारकर केन्च लपककर सभी खेल प्रेमियों का दिल जीता था। इस केन्च कि कीमत उन्हें एक लाख रुपये मिली थी। जिसे अनुज ने कोरोना काल में गरीबों की मदद में लगा दिया था। News WhatsApp Group Join Click Now

रामनगर के गांव रूपपुर निवासी किसान वीरेंद्र सिंह रावत का छोटा बेटा बाएं हाथ के विकेटकीपर अनुज रावत को आरसीबी की फ्रेंचाइजी ने आइपीएल के लिए 3.40 करोड़ रुपये की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया है। अनुज रावत 2012 से दिल्ली की टीम के अलावा रणजी मैच खेल चुके हैं। पिता वीरेंद्र रावत ने बताया कि अनुज को 2012 में बेस्ट दिल्ली एकेडमी में भेजा था।

आइपीएल 2022 का आगाज मार्च के आखिरी सप्ताह में होगा और मई के अंत तक चलेगा। क्रिकेट प्रेमियों के अनुसार अधिकांश टीम मालिकों ने इच्छा व्यक्त की है कि टूर्नामेंट भारत में आयोजित किया जाए।

उत्तराखंड : ग्रामीण पृष्ठभूमि के होनहार छात्र प्रांसूर्य का NDA में चयन

उत्तराखंड : Voter Card नहीं है तो ये 12 दस्तावेज दिखाकर भी डाल सकते हैं वोट, जानें क्या हैं चुनाव आयोग के नियम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *