ALMORA NEWS: बच्चों को कोरोना संक्रमण से बचाने और उपचार के लिए चौकस इंतजाम हों—रेखा आर्या, कोविड प्रभारी मंत्री ने वर्चुअल बैठक लेकर की मंत्रणा और सतर्क कर दिए निर्देश

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा जनपद के कोविड प्रभारी मंत्री एवं महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने वर्चुअल माध्यम से आज कोरोना संक्रमण की…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा


जनपद के कोविड प्रभारी मंत्री एवं महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने वर्चुअल माध्यम से आज कोरोना संक्रमण की रोकथाम के कार्यों एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने कोरोना की तीसरी लहर की आंशका के मद्देनजर बच्चों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए सभी तैयारियां एवं इंतजामात समय से पूरी कर लेने पर खासा जोर दिया।

अल्मोड़ा : मंगलवार को 171 की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव, जनपद में 02 की मौत

मंत्री ने निर्देश दिये कि बच्चों में कोरोना के लक्षणों की समुचित जानकारी के लिये अलग से हेल्प लाइन नम्बर जारी किया जाय एवं बाल रोग विशेषज्ञों के माध्यम से अ​भिभावकों/माता-पिता को वर्चुअल सलाह देने की व्यवस्था की जाए। जिसके तहत इस बात के प्रेरित किया जाए कि बच्चों में थोड़ा भी कोरोना के लक्षण आने पर तत्काल चिकित्सक की सलाह लें और जांच कराई जाए। साथ ही बच्चों के खानपान व पौष्टिक भोजन आदि की जानकारी लोगों को दी जाय।

प्रभारी मंत्री ने कहा कि बच्चों में कोरोना होने पर जिम्मेदारी और अधिक बढ़ जाती है, क्योंकि बच्चों को उनके माता-पिता से अलग नहीं किया जा सकता, इसके लिये कोविड वार्ड में उनके रहने की व्यवस्था दुरूस्त करनी होगी। मंत्री ने जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सभी तैयारियां यथासमय कर लेने के ​निर्देश दिये। वर्चुअल बैठक में उन्होंने जनपद के वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञों से महत्वपूर्ण सुझाव प्राप्त किये।

Almora News: अग्निशमन महकमे ने कई जगह किया सोडियम हाइपो क्लोराइड का छिड़काव

वर्चुअल बैठक में जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने अवगत कराया कि इसके लिए जनपद में तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। उन्होंने बताया कि डेडिकेटिड कोविड चिकित्सालय मेडिकल कालेज में ही 30 बेड का बच्चों के लिये जनरल वार्ड बनाया जायेगा। इसके अलावा 12 बेड का पीआईसीयू व 10 बेड का एनआईसीयू बनाया जायेगा। इस हेतु प्रस्ताव शासन को प्रेषित कर दिया गया है। जिलाधिकारी ने बताया कि मेडिकल काउसिंलिग के लिए भी डाक्टर्स का चयन किया गया है।

इसके अलावा बच्चों के माता पिता के रहने व उनके भोजन आदि की भी समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी। बैठक में प्राचार्य मेडिकल कालेज डा. आरजी नौटियाल ने पीडियाट्रिक्स जनरल वार्ड के कार्य, पीआईसीयू, एनआईसीयू में उपकरण, मानव संसाधन आदि की मांग की जानकारी मंत्री को दी। जिस पर मंत्री ने इसके लिए शासन स्तर से धनराशि अवमुक्त कराने का आश्वासन दिया।

ALMORA : गांव में शराब पीकर न्यूसेंस फैला रहा व्यक्ति गिरफ्तार

वर्चुअल बैठक में जनपद के बाल रोग चिकित्सक डा. नलिन पाण्डे, डा. सुरेश पाण्डे, डा. एएस गुसांई आदि ने कई महत्वपूर्ण सुझाव मंत्री को दिये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नवनीत पाण्डे, मुख्य नोडल अधिकारी कोविड डा. अजय आर्या, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. सविता हयांकी, बाल रोग विशेषज्ञ डा. प्रीति पंत, डा. मनीष पंत, भाजपा के जिलाध्यक्ष रवि रौतेला, जिला महामंत्री महेश नयाल, ममता भट्ट आदि शामिल हुए।

Almora News : कन्हौणी में लगा शिविर, 48 ग्रामीणों ने कराया Covid test, ग्राम प्रधान ने दिया जागरूकता का संदेश

साहब ! इन चार सालों में गांव की सड़क तो बनी नही, उलटा तोड़ दिये संपर्क मार्ग और पेयजल लाइनें, ग्रामीणों ने Sdm से की शिकायत

भारी बारिश में ढह गई दीवार, आवासीय भवन को खतरा, गृहस्वामी ने लगाई मदद की गुहार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *