बिग न्यूज : International mushroom festival, छा गये Almora के प्रोडेक्ट

अल्मोड़ा के मशरूम उत्पादकों ने लगाया स्टॉल कृषि मंत्री ने की बाबा एग्रोटेक टीम की सराहना उत्तराखंड बन सकता है मशरूम हब सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा…

  • अल्मोड़ा के मशरूम उत्पादकों ने लगाया स्टॉल
  • कृषि मंत्री ने की बाबा एग्रोटेक टीम की सराहना
  • उत्तराखंड बन सकता है मशरूम हब

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

उद्यान विभाग की ओर से अमृत महोत्सव के तहत हरिद्वार में प्रथम बार आयोजित तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मशरूम फेस्टिवल में अल्मोड़ा से बाबा एग्रोटेक टीम ने प्रतिनिधित्व किया। फेस्टिवल में लगे कुल 40 स्टॉलों में से एकमात्र कुमाऊं अल्मोड़ा के स्टॉल की कृषि मंत्री ने भरपूर सराहना की

बाबा एग्रोटेक के निदेशक कमल पांडे ने स्टाल में पहुंचे प्रदेश के कृषि मंत्री सुबोध उनियाल व उद्यान व खाद्य प्रसंस्करण के निदेशक डॉ. हरमिंदर सिंह बवेजा को उत्पादों को लेकर कई महत्वपूर्ण जानकारियों से भी अवगत कराया।

उल्लेखनीय है कि अल्मोड़ा की बाबा एग्रोटेक टीम ने उद्यान विभाग के सौजन्य से स्वयं द्वारा बनाए गए मशरूम के प्रोडक्ट के साथ—साथ औषधीय मशरूम का प्रदर्शन किया। इस मौके पर पहुंचे कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने उनके स्टॉल का भी निरीक्षण किया। अल्मोड़ा की टीम के साथ पहुंचे निदेशक कमल पांडेय ने उत्तराखण्ड में मशरूम से बनाए जा रहे वैल्यू एडिट प्रोडक्ट्स जैसे आचार, बड़ी, पापड़, नमकीन आदि से रोजगार की संभावनाओं के बारे में मंत्री को बताया।

अपने उद्देश्य की जानकारी देते हुए उन्होंने यह भी बताया की औषधियां मशरूम, हर—घर मशरूम एवं रेडी टू फ्रूट जैसे प्रयासों से केसे उत्तराखंड को मशरूम हब बनाया जा सकता है। अंतरराष्ट्रीय मशरूम फेस्टिवल में 40 स्टॉल में से एकमात्र कुमाऊं के स्टॉल के लिए बाबा एग्रोटेक एवं उद्यान विभाग को कृषि मंत्री ने प्रशस्ति पत्र दिया और साथ ही उनकी सराहना की। उद्यान विभाग के सौजन्य से चल रहे इस स्टॉल में बाबा एग्रोटेक के निदेशक कमल पांडे, सचिव नमिता टम्टा के साथ कार्तिक लोहनी व त्रिलोक बिष्ट भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *