Almora Breaking: टी—20 मैच पर लगा रहा था सट्टा, पुलिस ने 90 हजार की नगदी के साथ दबोचा
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
यहां पुलिस ने एक सट्टेबाज को 90 हजार रुपये की नगदी के साथ दबोच लिया। जो टी—20 मैच में सट्टा लगा रहा था। एसओजी व पुलिस की संयुक्त टीम ने इस गिरफ्तार किया है।
गौरतलब है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने समस्त थाना व चौकी प्रभारियों एवं एसओजी को वर्तमान में चल रहे टी—20 विश्वकप के दौरान सटोरियों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए हैं। इसी के तहत पुलिस सक्रिय है। इसी क्रम में एसओजी व अल्मोड़ा कोतवाली की संयुक्त टीम गश्त के दौरान एक सट्टेबाज को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से नगदी सहित सट्टे की पर्ची बरामद की हैं।
प्रभारी एसओजी नीरज भाकुनी ने बताया कि गत सांय अल्मोड़ा में राजपुरा धारानौला रोड पर स्थित मारूति सुजूकी के शोरूम के पास से विनेश कुमार पुत्र प्रेम लाल को कागज की सट्टा पर्ची तथा 90,300 रुपये की नगदी के साथ गिरफ्तार किया गया। उसके खिलाफ धारा-13 जुआ अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी है। उसके कब्जे से नगदी समेत 09 सट्टा पर्चियां, दो मोबाइल व एक नीला वाल पेन बरामद किया है। पुलिस टीम में प्रभारी एसओजी नीरज भाकुनी, उप निरीक्षक संजय जोशी, कांस्टेबल दिनेश नगरकोटी, दीपक खनका, राजेंद्र भट्, हिमांशु व आनन्द नबियाल शामिल रहे।