सीबीएसई बोर्ड : 10वीं के रिजल्ट की डेट घोषि‍त, जानिए कब आएंगे परिणाम

सीबीएसई बोर्ड ने 13 जुलाई सोमवार को 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया था। इसी के साथ आज (मंगलवार) को दसवीं के रिजल्ट की डेट…

सीबीएसई बोर्ड ने 13 जुलाई सोमवार को 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया था। इसी के साथ आज (मंगलवार) को दसवीं के रिजल्ट की डेट भी घोषि‍त कर दी गई। आपको बता दें कि रिजल्ट की डेट को लेकर सीबीएसई बोर्ड ने स्पष्ट कर दिया था कि 10वीं का रिजल्ट आज यानी 14 जुलाई को नहीं आएगा। आज मंगलवार को केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट के जरिये रिजल्ट की घोषणा की।

निशंक ने ट्वीट करके बताया कि दसवीं का रिजल्ट कल यानी 15 जुलाई को घोष‍ति किया जाएगा। उन्होंने छात्रों को बेस्ट ऑफ लक कहकर उनका हौसला भी बढ़ाया। बता दें कि सोमवार को निशंक ने ट्वीट करके बारहवीं के रिजल्ट की घोषणा की थी।

आपको बता दें कि CBSE 10वीं कक्षा का रिजल्ट सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in पर चेक कर पाएंगे। इसके अलावा रिजल्ट के लिए सीबीएसई की ऐप के जरिए भी छात्र अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

बता दें कि सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने 12वीं के रिजल्ट की घोषणा कर दी है। CBSE Class XII Results को छात्र cbseresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को अपने पास अपना एडमिट कार्ड जरूर रखना होगा। क्योंकि रिजल्ट के लिए 4 अलग-अलग चीजों की जरूरत होगी। ये सभी 4 चीजें आपके एडमिट कार्ड में शामिल हैं।

ताजा खबरों के लिए जुड़े हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से Click Now ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *