देहरादून न्यूज : राजधानी के इन पांच स्वास्थ्य केंद्रों पर हुआ वैक्सीन का ड्राई रन

देहरादून। कोविड-19 वैक्सीन के टीकाकरण का पूर्वाभ्यास आज पूरे देश के साथ उत्तराखंड में भी किया गया। जनपद देहरादून के अंतर्गत पांच चिकित्सा इकाइयों पर…

देहरादून। कोविड-19 वैक्सीन के टीकाकरण का पूर्वाभ्यास आज पूरे देश के साथ उत्तराखंड में भी किया गया। जनपद देहरादून के अंतर्गत पांच चिकित्सा इकाइयों पर कोविड.19 वैक्सीन हेतु पूर्वाभास की गतिविधि पूरी हुई। वैक्सीन के लिए नामित राज्य नोडल अधिकारी एवं निदेशक सोनिका ने ड्राई रन के पूर्ण होने के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उत्तराखंड में यह गतिविधि देहरादून में महात्मा गांधी शताब्दी चिकित्सालय, शहरी स्वास्थ्य केंद्रखुड़बुड़ा , प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भानियावाला, राज्य एलोपैथिक चिकित्सालय भोगपुर और रानीपोखरी स्वास्थ्य केंद्रों में 9 बजे प्रारंभ हुई। इस दौरान तय किया गया था कि 123 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया जाएगा। जिसके तहत 121 लोगों का निर्धारित समय में टीकाकरण हुआ। इससे पहले लाभार्थियों को उनके मोबाइल पर सूचित भी किया गया था।

जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व निर्धारित मानकों के अनुसार किया गया। पूर्वाभ्यास के संचालन हेतु राज्य नोडल अधिकारी ने राज्य सहित सभी चिकित्सालय पर पर्यवेक्षक तैनात किए थे। जिसके तहत मुख्यालय पर चीफ ऑफिसर डॉ अभिषेक त्रिपाठी, जिला चिकित्सालय चिकित्सालय पर निदेशक एनएचएम डॉक्टर सरोज नैथानी को पर्यवेक्षण की जिम्मेदारी दी गई थी इसके अतिरिक्त राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ के एस मार्तोलिया विश्व स्वास्थ्य संगठन के डॉक्टर विकास शर्मा तथा राज्य टीवी अधिकारी डॉ मयंक बड़ौदा को भी तैनात किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *