UKSSSC में 23वीं गिरफ्तारी-हल्द्वानी निवासी है पंतनगर विवि से रिटायर्ड AEO

देहरादून update। उत्तराखंड एसटीएफ ने उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) पेपर लीक मामले में आज गुरुवार को पंतनगर यूनिवर्सिटी में रिटायर्ड अधिकारी A.E.O. को…

UKSSSC में 23वीं गिरफ्तारी-हल्द्वानी निवासी है पंतनगर विवि से रिटायर्ड AEO

देहरादून update। उत्तराखंड एसटीएफ ने उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) पेपर लीक मामले में आज गुरुवार को पंतनगर यूनिवर्सिटी में रिटायर्ड अधिकारी A.E.O. को गिरफ्तार किया है। पेपर लीक मामले में एसटीएफ की ओर से यह 23वीं गिरफ्तारी है।

हल्द्वानी निवासी है 23वीं गिरफ्तारी

एसटीएफ के एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि गुरुवार को दिनेश चंद्र जोशी निवासी कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी को गिरफ्तार किया गया है। वह वर्ष 2006 से 2016 तक पंतनगर विश्वविद्यालय में असिस्टेंट एस्टेब्लिशमेंट ऑफिसर (एईओ) था। उसे परीक्षा सेल में भी तैनात किया गया था। आरोपी लखनऊ और अन्य जगहों की प्रिंटिंग प्रेस से जुड़ा था। इसके बारे में पहले गिरफ्तार हो चुके लोगों से काफी जानकारियां मिली थीं।

आरोपी ने बिचौलिया के माध्यम से पेपर हासिल किया और इसकी कॉपियों को बेचकर 80 लाख रुपये कमाए थे। वह विवि में परीक्षाएं कराता था। ऐसे में प्रिंटिंग प्रेस से जुड़े कुछ लोगों को जानता था। इन्हीं में से किसी ने उसे पेपर उपलब्ध कराया था।

पूछताछ में पता चला है कि उसने हल्द्वानी और आसपास के क्षेत्रों में अभ्यर्थियों को पेपर बेचे थे। उसकी संपत्तियों का ब्योरा जुटाया जा रहा है। एसएसपी ने बताया कि इस मामले में कुछ और लोग रडार पर हैं। जल्द ही कुछ और गिरफ्तारियां हो सकती हैं। बता दें कि इस मामले में उत्तरकाशी, बिजनौर, लखनऊ, देहरादून, नैनीताल, सितारगंज, ऊधमसिंह नगर आदि जगहों से अब कुल 23 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं।

अब तक 23 लोग गिरफ्तार – अभियुक्तों के नाम

1- शूरवीर सिंह चौहान
2- कुलवीर सिंह (स्वामी डेल्टा कोचिंग सेन्टर करनपुर देहरादून)
3- मनोज जोशी पीआरडी (पीआरडी पूर्व कर्मचारी UKSSSC रायपुर देहरादून)
4- गौरव नेगी
5- जयजीत दास (प्रोग्रामर, प्रिंटिंग प्रेस लखनऊ यूपी)
6- मनोज जोशी कनिष्ठ सहायक (कनिष्ठ सहायक सितारगंज न्यायालय ऊधमसिंहनगर)
7- अभिषेक वर्मा (कर्मचारी प्रिंटिंग प्रेस लखनऊ यूपी)
8- दीपक चौहान (मेडिकल यूनिवर्सिटी हे.न.ब. सेलाकुई में संविदा कर्मचारी)
9- भावेश जगूडी (मेडिकल यूनिवर्सिटी हे.न.ब. सेलाकुई में संविदा कर्मचारी)
10- दीपक शर्मा
11- अमरीष कुमार (उत्तराखण्ड पुलिस आरक्षी ऊधमसिंहनगर में नियुक्त)
12- महेन्द्र चौहान (कनिष्ठ सहायक नैनीताल न्यायालय में)
13- हिमांशु काण्डपाल (कनिष्ठ सहायक रामनगर न्यायालय में)
14- तुशार चौहान
15- गौरव चौहान (अपर निजी सचिव, सचिवालय उत्तराखण्ड)
16- सूर्य प्रताप (अपर निजी सचिव, सचिवालय उत्तराखण्ड)
17- उत्तरकाशी में तैनात शिक्षक तनुज शर्मा निवासी रायपुर
18- उत्तरकाशी जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह रावत
19- अंकित रमोला निवासी उत्तरकाशी नौगांव
20- धामपुर निवासी जूनियर इंजीनियर ललित राज शर्मा
21- चंदन सिंह मनराल
22- जगदीश गोस्वामी पुत्र गोपाल बाबू गोस्वामी निवासी चांदी खेत पोस्ट ऑफिस गनाई थाना चौखुटिया जिला अल्मोड़ा
23- दिनेश चंद्र जोशी पंतनगर यूनिवर्सिटी में रिटायर्ड अधिकारी A. E. O. निवासी कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी

ये है मामला

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने स्नातक स्तरीय परीक्षा गत वर्ष दिसंबर में कराई थी। इसके बाद से ही लगातार इसमें धांधली की बात सामने आ रही थी। बीती 22 जुलाई को मुख्यमंत्री के निर्देश पर रायपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। तब इसकी जांच एसटीएफ को सौंपी गई। इसके बाद से ही एसटीएफ कड़ियां जोड़कर पूरे मामले की जांच में जुटी है। इस मामले में अब तक 23 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

यह भी पढ़े : खौफ में पति: पत्नी के डर से पति ने 100 फीट ऊंचे ताड़ के पेड़ को बनाया आशियाना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *