HomeBreaking Newsएक नजर कोरोना अपडेट पर : देश में 47,262 नए मामले, 275...

एक नजर कोरोना अपडेट पर : देश में 47,262 नए मामले, 275 लोगों की मौत

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के मामलों के फिर तेजी से बढ़ने के बीच पिछले 24 घंटे के दौरान 47 हजार से अधिक नए मामले सामने आये हैं और 275 लोगों की मौत हुई है।

पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 47,262 नए मामले दर्ज किये गये जबकि मंगलवार को यह संख्या 40,715 सोमवार को 46,951, रविवार को 43,846, शनिवार 40,953 और शुक्रवार को 39,726 दर्ज की गई थी। इस अवधि में कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या 275 दर्ज की गई है। मंगलवार को यह संख्या 199, सोमवार को 212, रविवार को 197, शनिवार को 188, शुक्रवार को 154, गुरुवार को 172, बुधवार को 188, मंगलवार को 131 दर्ज की गई थी।

हे भगवान : भैंस चोरी की जांच कर रहे एएसआई का बयान लेने के नाम पर महिला से दुष्कर्म का आरोप, ग्रामीणों ने बनाया बंधक, मुकदमा दर्ज

इस बीच देश में अब तक पांच करोड़ आठ लाख 41 हजार से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 47,262 नए मामले सामने आये हैं जिससे संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 17 लाख 34 हजार से अधिक हो गयी है। पिछले 24 घंटों में 23,907 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक 1,12,05,160 मरीज कोरोनामुक्त भी हो चुके हैं। सक्रिय मामले 23,080 से बढ़ने से 3,68,457 हो गये हैं। इसी अवधि में 275 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,60,441 हो गयी है।

ब्रेकिंग न्यूज़ : एक्टर आमिर खान को हुआ कोरोना

देश में रिकवरी दर 95.67 और सक्रिय मामलों की दर 2.96 प्रतिशत हो गया है जबकि मृत्युदर अभी 1.37 फीसदी है। महाराष्ट्र कोरोना के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर है और राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 15402 बढ़ने से इनकी संख्या बढ़कर 2,31,942 हो गयी है। राज्य में 13,165 मरीज स्वस्थ हुए, जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद 22,47,495 पहुंच गयी है जबकि 132 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 53457 हो गया है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments