अल्मोड़ा-बागेश्वर में दूध के क्रय मूल्य में बढ़ोत्तरी, उत्पादकों को होगा लाभ

✒️ आंचल पदार्थों में भी आंशिक मूल्य वृद्धि ✒️ दूध, पनीर, दही व छाछ के बढ़ाये गये दाम सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा दुग्ध संघ अल्मोड़ा ने…




✒️ आंचल पदार्थों में भी आंशिक मूल्य वृद्धि

✒️ दूध, पनीर, दही व छाछ के बढ़ाये गये दाम


सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

दुग्ध संघ अल्मोड़ा ने दुग्घ उत्पादकों के हितों को ध्यान में रखते हुए अल्मोड़ा व बागेश्वर में दुग्ध के क्रय मूल्य में 02 रूपया प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी की है। वहीं उपभोक्ताओं को अब आंचल के दुग्ध उत्पादों (दूध, पनीर, दही व छाछ) पहले से अधिक मूल्य चुकाना होगा, क्योंकि विक्रय दर में भी आंशिक बढ़ोत्तरी की गई है।

दुग्ध संघ के अध्यक्ष महेन्द्र बिष्ट ने बताया कि दुग्ध उत्पादकों द्वारा लगातार दुग्ध खरीद दरों मे वृद्धि किये जाने की मांग की जा रही थी। जिसके परिपेक्ष्य में दुग्ध उत्पादकों के हितलाभ को ध्यान रखते हुये सस्था की विपरीत आर्थिक स्थिति के बाद भी जनपद अल्मोडा़ एवं बागेश्वर के दुग्ध क्रय दरों में सीधे 2.00 रूपये प्रति ली० की बढोत्तरी की गयी है। अभी तक क्रय दर 37.00/ली० था, जो अब 17.9.22 से 39.00 प्रति ली० हो जायेगा। जिससे संस्था से जुडे़ हजारों किसान, दुग्ध उत्पादक परिवार की आय में वृद्धि होगी और किसान का आंचल की तरफ विश्वास बढे़गा।

इसके साथ ही दुग्ध संघ ने अपने दुग्ध उत्पादों (दूध, पनीर, दही व छाछ) में भी आशिक संशोधन किया है।

👉 पहले पनीर 200 ग्राम का विक्रय दर 75 रूपये था अब यह 76 में बिकेगा।

👉 दही 200 ग्राम विक्रय 18 से बढ़कर 20 रूपये में होगा।

👉 छाछ पहले 11.00 प्रति पैकेट था अब यह उपभोक्ताओं को 15 का मिलेगा।

👉 जनता दूध पहले 13.50 प्रति पैकेट था अब 15 रूपये प्रति पैकेट होगा

👉 सबसे अधिक बिकने वाले टोन्ड दूध की दर अब 20 रूपये प्रति पैकट होगा।

इधर प्रभारी जी०एम० अरुन नगरकोटी ने बताया कि वर्तमान में संस्था के पास लगभग 12 हजार 500 लीटर दूध गावों से आ रहा है और विक्रय लगभग 10 हजार लीटर है। इसके अलावा प्रतिदिन लगभग 150 किग्रा घी, लगभग 110 किग्रा पनीर, लगभग 350 किग्रा दही प्रतिदिन, लगभग 700 ली० छाछ इत्यादि दुग्ध पदार्थ विक्रय किये जाते हैं।
ग्रामीण क्षेत्रों से दुग्ध खरीद दरों में मु0 2.00/ली० की बढोत्तरी की है। दुग्ध उत्पादकों को इसका लाभ होगा। विक्रय दरों में भी आंशिक परिर्वतन किया गया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *