रुद्रपुर ब्रेकिंग : गदरपुर के भाजपा से संबद्ध ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख समेत चार आईपीएल मैच में सट्टा लगाते दबोचे
रुद्रपुर। पुलिस ने रात के समय पंतनगर क्षेत्र होटल रेडिसन ब्ल्यू के एक कमरे में छापा मार कर आईपीएल के मैच में सट्टे खिला रहे जिन सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया उनमें एक ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख है और सत्ताधारी भाजपा का नेता है। जबकि दूसरे के पिता मीडिया से जुड़े हैं। इनमें से तीन को पुलिस ने होटल के कमरे से गिरफ्तार किया जबकि एक को बाद में घर से उठाया गया। गिरफ्तार लोगों के पास से कुल 40270 रुपये व सात मोबाइल फोन व कापी पेन बरामद हुआ है। पुलिस उन्हें अदालत में पेश करने ले गई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सूचना मिली थी कि पंतनगर क्षेत्र के होटल रेडिसन ब्ल्यू के कमरा नंबर 203 में कुछ व्यक्ति आईपीएल मैच में लोगों से आन लाइन सट्टा लगवा रहे हैं। इस पर पंतनगर थाना अध्यक्ष मदन मोहन जोशी व सिडकुल चौकी प्रभारी अनिल उपाध्याय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने होटल के कमरा नंबर 203 में छापा कार दिया। उस वक्त कमरे में तीन लोग मिले।
क्रिएटिव न्यूज एक्सप्रेस की खबरों को अपने मोबाइल पर पाने के लिए लिंक को दबाएं Link
रुद्रपुर ब्रेकिंग : आईपीएल मैच में सट्टा लगाते गदरपुर के नेता समेत रुद्रपुर के चार नामी लोग गिरफ्तार