BageshwarBreaking NewsUttarakhand
Bageshwar Breaking: रिहायसी इलाके में पहुंचने से बाल—बाल बच गई वनाग्नि

—दमकल ने बुझाई पालनीकोट की जंगल की आग
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
जिले के जंगलों में आग लगने की घटना लगातार बढ़ रही है। शुक्रवार की देर शाम करीब आठ बजे पालनीकोट के जंगल मे आग लग गई। देखते ही देखते जंगल धधकने लगे। इतना ही नहीं आग रिशयसी इलाके की ओर बढ़ने लगी।
इसकी सूचना आसपास के लोगों ने दमकल विभाग को दी। विभाग ने मौके पर पहुंचकर जल्द आग पर काबू पाया। इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। एफएसएसओ महेश चंद्र ने बताया कि आग को पहले रिहायसी इलाके में फैलने से रोका और उसके बाद पूरी तरह आग पर काबू पाया।