हल्द्वानी : बनभूलपुरा में सन्नाटा, घरों में ताले लगाकर भागे उपद्रवी – देखें वीडियो

हल्द्वानी समाचार | हल्द्वानी हिंसा के मुख्य आरोपी अब्दुल मलिक को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया है। सूत्रों के अनुसार, दिल्ली और उत्तराखंड पुलिस…

हल्द्वानी : बनभूलपुरा में सन्नाटा, घरों में ताले लगाकर भागे उपद्रवी - देखें वीडियो

हल्द्वानी समाचार | हल्द्वानी हिंसा के मुख्य आरोपी अब्दुल मलिक को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया है। सूत्रों के अनुसार, दिल्ली और उत्तराखंड पुलिस की संयुक्त टीम ने मलिक को दिल्ली में गिरफ्तार किया है। हालांकि अभी पुलिस अधिकारी अधिकारियों ने इसकी पुष्टि नहीं की है। वहीं, पुलिस अभी तक धरपकड़ करते हुए 60 से ज्यादा लोगों को हिरासत में ले चुकी है। जबकि इससे पहले पुलिस ने 5 लोगों को अरेस्ट कर चुकी है। इनमें 2 पूर्व पार्षद और सपा नेता भी शामिल हैं। रविवार को चौथे दिन हिंसा प्रभावित क्षेत्र को छोड़ बाकी शहर में इंटरनेट सेवाएं बहाल कर दी गई हैं। हालांकि बनभूलपुरा इलाका अभी भी सील है।

बनभूलपुरा में अभी क्या है ताजा हालात – देखें वीडियो

मलिक की बगीचे और उसके आसपास के इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है। ताजा हालात के मुताबिक जो खबरें और वीडियो सामने आ रही हैं उसके मुताबिक, उपद्रवी अपने घरों में ताले लगाकर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए, कई लोगों के घरों में ताले लटके हुए नजर आ रहे हैं। फिलहाल पुलिस और प्रशासन की मौजूदगी में इलाके में हालात सामान्य हैं।

पुलिस ने जारी की अपील, सोशल मीडिया पर न फैलाएं अफवाह

बनभूलपुरा क्षेत्र और उसके आसपास के इलाके को छोड़कर हल्द्वानी शहर में इंटरनेट सेवा को बहाल कर दिया गया है, इस बीच पुलिस ने अपील जारी करते हुए कहा कि, इंटरनेट सुविधाएं बहाल कर दी गई हैं यदि कोई भी व्यक्ति सांप्रदायिक सौहार्द एवं कानून व्यवस्था को प्रभावित करने सम्बंधित किसी भी प्रकार के भड़काऊ पोस्ट, फोटो, वीडियो एवं कमेंट सोशल मीडिया में प्रसारित करेगा उसके विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। कृपया धैर्य बनाए रखें पुलिस प्रशासन का सहयोग करें।

वहीं पुलिस ने एक और पोस्ट में बताया, “सोशल मीडिया में पुलिस द्वारा बनभूलपुरा क्षेत्र की महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार किए जाने संबंधी भ्रामक खबरें प्रसारित कर अनावश्यक रूप से समाज में संवेदनशीलता पैदा की जा रही है। पुलिस द्वारा महिलाओं से कोई भी दुर्व्यवहार नहीं किया गया है। पुलिस विधिक नियमों के अनुसार सम्बंधित अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही कर रही है। सभी से अनुरोध है कि किसी भी प्रकार की भ्रामक खबरें, पोस्ट, कमेंट न करें।”

नौकरी की तलाश में हल्द्वानी आया था, उपद्रवियों ने उतार दिया मौत के घाट

ब्रेकिंग अपडेट : हल्द्वानी पहुंची पैरामिलिट्री फोर्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *