हल्द्वानी। कांग्रेस नेत्री शशि वर्मा ने बिंदुखत्ता विवाद को समाज के नाम पर काला धब्बा बताया है। उन्होंने कहा कि देश में समान कानून व्यवस्था लागू है, जिसके तहत किसी जाति का व्यक्ति कहीं पर भी ज मीन खरीद कर मकान बना सकता है। लेकिन कुछ लोग कानून को अपनी बपौती समझने का दुस्साहस करते हैं। उन्होंने कहा कि बिंदुखत्ता में भी कुछ ऐसा ही हुआ है। यहां जमीन खरीद कर वहां मकान बनाने की तैयारी कर रहे एक अनुसूचित जाति के व्यक्ति को उसके ही पड़ोस में रहने वाली महिला का विरोध झेलना पड़ा।
उन्होंने कहा कि उससे भी ज्यादा दुखद तथ्य यह है कि महिला के व्यवहार की निंदा करने के बजाए उच्च जाति से जुड़े कुछ लोग बाकायदा अभियान चलाकर महिला का सपोर्ट कर रहे हैं। यही नहीं वे तो महिला के लिए कानूनी लड़ाई के लिए सभी तरह के खर्चे उठाने का दम भी भर रहे हैं। इससे साफ हो जाता है कि भारत में अभी भी उच्च और निम्न जाति का भेदभाव बरकरार है। वर्मा ने कहा कि समाज के सभी लोगों को इस प्रकार के कृत्यों की निंदा करनी चाहिए।
हल्द्वानी न्यूज : बिंदुखत्ता प्रकरण में कई लोगों ने चेहरों से उठ गया नकाब :शशि वर्मा
हल्द्वानी। कांग्रेस नेत्री शशि वर्मा ने बिंदुखत्ता विवाद को समाज के नाम पर काला धब्बा बताया है। उन्होंने कहा कि देश में समान कानून व्यवस्था…