अल्मोड़ाः आंदोलन पर रोक अघोषित इमरजैंसी जैसा-जोशी

पालिकाध्यक्ष एवं पूर्व शिक्षक नेता की कड़ी प्रतिक्रिया
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाः नगर पालिका अल्मोड़ा के अध्यक्ष एवं पूर्व शिक्षक नेता प्रकाश चंद्र जोशी ने उत्तराखंड शासन के 10 मई 2023 के उस आदेश पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है, जिसके द्वारा शिक्षा विभाग के शिक्षक-कर्मचारी संगठनों के आंदोलनों पर रोक लगाई गई है। उन्होंने इस रोक को अघोषित इमरजैंसी का प्रत्यक्ष उदाहरण बताया है और सरकार से मांग की है कि इस तानाशाही पूर्ण आदेश को तत्काल वापस लिया जाए।
पूर्व में माध्यमिक शिक्षक संघ के जनपद व प्रदेश पदाधिकारी का दायित्व निभा चुके श्री जोशी ने कहा है कि उत्तराखंड शासन ने शिक्षा विभाग के शिक्षक-कर्मचारी संगठनों के आंदोलन पर रोक लगाने संबंधी आदेश जारी किया है। उन्होंने कहा है कि यह आदेश पूर्णतया असंवैधानिक है और लोकतांत्रिक मूल्यों पर प्रहार है। पालिकाध्यक्ष ने अपनी मांगों को पूरा करने के लिए कर्मचारी व शिक्षक संगठन बनते हैं और इन संगठनों को शासन द्वारा मान्यता प्रदान की जाती रही है। पूर्व में तमाम संगठनों ने अपने आंदोलन के माध्यम से कर्मचारी व शिक्षक हितों में कई उपलब्धियां अर्जित की हैं।