हल्द्वानी ब्रेकिंग : यहां अपना काम धंधा छोड़ पानी की जुगत में लगे हैं लोग, पेयजल का हाहाकार
सीएनइ रिपोर्टर, हल्द्वानी
शहर में भयंकर गर्मी के बीच इन दिनों भारी पेयजल किल्लत से लोग बेहद परेशान हैं। हल्द्वानी के राजपुरा, गौजाजाली और देवलचौड़ इलाके में ट्यूबवेल खराब होने से हजारों परिवार पानी की एक-एक बूंद के लिए तरस रहे हैं।

जल संस्थान टैंकरों से पेयजल सप्लाई करने के बावजूद भी आपूर्ति सुनिश्चित नहीं कर पा रहा है। इन क्षेत्रों के लोग कामकाज छोड़कर दिन भर पानी भरने में लगे हुए हैं। हालांकि जल संस्थान के अधिकारियों का कहना है कि एक 2 दिनों के भीतर पेयजल व्यवस्था सुचारू कर दी जाएगी। गौरतलब है कि पिछले 1 सप्ताह से बरसात न होने के चलते भीषण गर्मी पड़ रही है ऐसे में पेयजल किल्लत के कारण लोगों को पानी की बूंद-बूंद के लिए तरसना पड़ रहा है। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈
उत्तराखंड (बड़ी खबर) : राज्य के नए मुख्य सचिव बने एसएस संधू, आदेश हुआ जारी
दो से तीन रोज में दुरूस्त कर दिये जायेंगे सभी खराब मोटर्स : संजय श्रीवास्तव
जल संस्थान के अधिशासी अभियंता संजय श्रीवास्तव ने मीडिया को बताया कि वर्तमान में जल संस्थान के गौजाजाली, राजपुरा व देवलचौड़ के ट्यूबवैल खराब हैं। गौजाजाली का जल्द चालू हो जायेगा। राजपुरा में अधिकांश काम पूरा हो चुका है। देवलचौड़ और राजपुरा का ट्यूबवैल अगले दो दिनों में चालू हो जायेगा। अचानक गर्मी बढ़ने से मोटर को एक्सस हीट मिल रही है, जिस वजह से वह खराब हुई हैं। राजपुरा की मोटर पूरे डेढ़ साल बाद पहली बार खराब हुई है। लो वोल्टेज की समस्या भी आ रही है। विभाग ने जेनरेटर लगा काम किया है।
अन्य खबरें
उत्तराखंड (बड़ी खबर) : एक क्लिक में पढ़े धामी कैबिनेट के महत्वपूर्ण फैसले
रुद्रपुर ब्रेकिंग : ट्राले की चपेट में आने से दो युवकों की दर्दनाक मौत, देखिये वीडियो
Uttarakhand Breaking : एनएच से सीधे नदी में जा गिरी अनियंत्रित कार, चार घायल, लापताओं की तलाश जारी
क्राइम न्यूज़ : OYO होटल में चल रहा था देह व्यापार, पुलिस का छापा, महिला समेत 6 गिरफ्तार