बिग ब्रेंकिंग लालकुआं : इंडियन ऑयल डिपो के टैंकर परिचालक की बेरहमी से पिटाई, कार में जबरन बैठाकर ले गये, तीन घंटों तक बंधक बना लाठी—डंडों से मारा, पीड़ित ने कोतवाली में दर्ज की शिकायत

सीएनई रिपोर्टर, मुकेश कुमार लालकुआं लालकुआं कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बच्चीधर्मा निवासी इंडियन ऑयल डिपो के टैंकर परिचालक की रूद्रपुर में बेरहमी से पिटाई करने का…

सीएनई रिपोर्टर, मुकेश कुमार लालकुआं

लालकुआं कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बच्चीधर्मा निवासी इंडियन ऑयल डिपो के टैंकर परिचालक की रूद्रपुर में बेरहमी से पिटाई करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि रूद्रपुर के एक पेट्रोल पंप स्वामी व उसके कुछ साथियों द्वारा उसको निर्ममता से मारा—पीटा गया है। पीड़ित ने लालकुआं कोतवाली में इस मामले की तहरीर दी है।

बताते चलें कि लालकुआ कोतवाली क्षेत्र के बच्चीधर्मा निवासी 55 बर्षीय विनोद सिंह पुत्र गोपाल सिंह, जो कि लालकुआ इंडियन ऑयल तेल डिपो के एक टेंकर में परिचालक रूप में कार्य करता है। वह बीते शानिवार की दोपहर लालकुआं से गुलारभोज को टैंकर संख्या uk06cA 4665 में सवार होकर निकाला।

जैसे कि वह रूद्रपुर के पत्थरचट्टा स्थित तिराहे पर उतरा। पीछे से अचानक एक कार आ पहुंची। उक्त कार में रूद्रपुर जगदीश पेट्रोल पंप के मलिक का पुत्र अपने अन्य तीन चार साथियों के साथ सवार था। जिसके बाद उन्होंने गोपाल सिंह को अपनी कार में बैठने को कहा, लेकिन वह मना करने लगा। जिस पर सभी लोगों ने विनोद को जबर्दस्ती कार बैठाते हुए उसके मुहं पर कपड़ा ढ़ककर अपने रूद्रपुर स्थित जगदीश पेट्रोल पंप पर ले आये। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈

पीड़ित विनोद सिंह

जहां मौजूद पंप मालिक ने गोपाल से उसकी गाड़ी से तेल बेचने की बात पूछी। जिस पर विनोद द्वारा माना किया। जिससे नाराज होकर पंप मालिक सहित उसके अन्य साथियों ने मिलकर उसे लाठी—डंडों से बेहरमी से पीटना करना शुरू कर दिया। आरोप है कि इस दौरान विनोद सिंह को लगभग तीन घंटे तक पंप के एक कमरे में बंद रखा।

उत्तराखंड (बड़ी खबर) : एक क्लिक में पढ़े धामी कैबिनेट के महत्वपूर्ण फैसले

जहां विनोद कि हालत बिगडऩे लगी। जिससे घबराये दंबगों ने विनोद को घायल अवस्था में ले जाकर रूद्रपुर के रेलवे स्टेशन समीप फेंक दिया। जिसके बाद होश में आने पर विनोद किसी तरह रूद्रपुर से टेंपो में बैठकर लालकुआं पहुंचा। जहां उसने घटना कि पूरी जानकारी अपने माकान मालिक और अपने साथियों को दी। जिस पर उनके द्वारा विनोद को तुरंत हल्द्वानी के बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान विनोद का एक हाथ टूटा तथा शरीर में गभीर चोटे मिली है, लेकिन इधर विनोद सिंह कि माली हालत खराब होने के चलते उसका उपचार नही हो सका। इधर विनोद सिंह द्वारा मामले कि लिखित शिकायत लालकुआं कोतवाली पुलिस को दे दी है। जिसमें उसने पुलिस से न्याय दिलाने की मांग की है। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈

मामले में होगी ठोस कार्रवाई : सीओ
पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रमोद शाह ने कहा कि उन्हें परिचालक कि बेहरमी से पिटाई करने कि बात पता चली है। उन्होंने कहा कि अगर मामले में शिकायती पत्र आया है तो ठोस कारवाई कि जायेगी।

Uttarakhand : राजनैतिक उथल—पुथल का दौर थमा, अब प्रशासनिक फेरबदल ! सुखबीर सिंह केंद्र से उत्तराखंड के लिए हुए कार्यमुक्त, संभालेंगे मुख्य सचिव का कार्यभार

अन्य खबरें

रुद्रपुर ब्रेकिंग : ट्राले की चपेट में आने से दो युवकों की दर्दनाक मौत, देखिये वीडियो

Uttarakhand : अब अनलॉक की ओर बढ़ रहा है उत्तराखंड प्रदेश ! कोविड कर्फ्यू को लेकर जारी हुई यह नई गाइडलाइंस, बिंदुवार जानिये, नए मुख्यमंत्री के क्या हैं आदेश….

ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈

Uttarakhand Breaking : एनएच से सीधे नदी में जा गिरी अनियंत्रित कार, चार घायल, लापताओं की तलाश जारी

क्राइम न्यूज़ : OYO होटल में चल रहा था देह व्यापार, पुलिस का छापा, महिला समेत 6 गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *