अल्मोड़ाः सरकारी भूमि में अवैध निर्माण कराया ध्वस्त

यात्रियों से भरी बस चेक की और कर डाली सीजएक कार व एक दुपहिया चालक हुआ गिरफ्तार सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाः पुलिस व प्रशासन की संयुक्त…

सरकारी भूमि में अवैध निर्माण कराया ध्वस्त

यात्रियों से भरी बस चेक की और कर डाली सीज
एक कार व एक दुपहिया चालक हुआ गिरफ्तार

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाः पुलिस व प्रशासन की संयुक्त टीम ने आरटीओ आफिस के समीप सरकारी भूमि पर हो रहे अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया है। दूसरी तरफ पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर दो चालकों को गिरफ्तार किया है। उधर पुलिस ने एक बस को सीज कर लिया, जिसका चालक रैश डाइविंग करके यात्रियों की जान जोखिम में डाल रहा था।

अल्मोड़ा पुलिस एवं जिला प्रशासन की संयुक्त टीम अतिक्रमण के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत गत दिवस आरटीओ कार्यालय के पास सरकारी भूमि में हो रहे अवैध निर्माण के ध्वस्तीकरण को पहुंची और पूरा अवैध निर्माण ध्वस्त कर दिया। इस दौरान एसडीएम, सीओ, तहसीलदार व राजस्व उप निरीक्षक मौजूद रहे।
यात्रियों से भरी बस की सीज

जिले के लमगड़ा थानातंर्गत चौकी मोरनौला के प्रभारी संजय जोशी की पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान यात्रियों से भरी बस संख्या यूके 04 पीए 4529 को चेक किया। चालक रमेश सिंह पुत्र गंगा सिंह निवसी लमगड़ा रैश डाइविंग करते हए बस चलाकर यात्रियों की जान जोखिम में डाल रहा था। चेक करने पर बस चालक के पास डीएम व वाहन के अन्य कागजतात भी नहीं थे। इस पर बस को मौके पर ही सीज कर लिया गया और बस में सवार सभी सवारियों को अन्य वाहन से गंतव्य को भेजा गया।
दो शराबी चालक गिरफ्तार

पुलिस ने अलग-अलग जगह एक मारुति कार चालक व एक दुपहिया चालक को गिरफ्तार कर लिया। पहला मामला कोतवाली अल्मोड़ा की पुलिस ने चेकिंग के दौरान पकड़ा। इसमें वाहन संख्या यूपी 25 सीआर 6551 मारुति 800 कार को चेक किया, तो वाहन चालक मनोज भट्ट निवासी जागेश्वर, थाना दन्या को शराब के नशे में वाहन चलाते पकड़ा। इस पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया जबकि कार सीज कर ली गई। दूसरा मामला थाना चौखुटिया का है। जहां चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल संख्या यूके 01 बी 0936 के चालक चंद्र प्रकाश शर्मा निवासी ग्राम थापला मासी चौखुटिया को शराब के नशे में दुपहिया वाहन चलाते पकड़ा। उसे भी मोटर वाहन अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया गया और मोटरसाइकिल सीज कर ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *