Bageshwar News: 18 लाभा​र्थियों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए 51 लाख रुपये का ऋण स्वीकृत

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरबेरोजगारों और प्रवासियों को स्वरोजगार देने के लिए 18 लाभार्थियों के लिए 51 लाख रुपये का ऋण स्वीकृत किया गया है। मुख्यमंत्री स्वरोजगर…

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
बेरोजगारों और प्रवासियों को स्वरोजगार देने के लिए 18 लाभार्थियों के लिए 51 लाख रुपये का ऋण स्वीकृत किया गया है। मुख्यमंत्री स्वरोजगर योजना के तहत जिले में 38 लोगों ने आनलाइन आवेदन किया और 18 लोगों का चयन विभिन्न योजनाओं के लिए किया गया।

सोमवार को विकास भवन सभागार में जिला स्तरीय टास्क फोर्स कमेटी ने साक्षात्कार आयोजित किया। जिलाधिकारी विनीत कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना से बकरी, मत्स्य, पोल्ट्री, रेस्टोरेंट, डेयरी, रेडमेड गारमेंटस, जनरल स्टोर, मेडिकल स्टोर आदि के लिए आवेदन प्राप्त हुए। उन्होंने कहा कि स्वरोजगार के लिए युवाओं को आगे आना होगा और आत्मनिर्भर बनना है। इस दौरान 20 आवेदनकर्ता उपस्थित रहे और 18 को व्यवसाय करने के लिए 51 लाख रुपये का ऋण बैंकों से स्वीकृत किया गया। एक आवेदक से दूसरे बैंक को आवेदन करने और एक के अभिलेख पूरी नहीं होने पर निरस्त किया गया।

डीएम ने बताया कि जिले में 200 युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। योजना के तहत कुशल और अकुशल दस्तकारों, हस्तशिल्पियों, शिक्षित शहरी, ग्रामीण बेरोजगारों स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इस दौरान महाप्रबंधक उद्योग जीपी दुर्गापाल, लीड बैंक अधिकारी एनआर जौहरी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. उदय शंकर, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी केएस कर्म्याल, जिला सेवायोजन अधिकारी शंकर बोरा, विशाल कपिल, धनी लाल, दिलीप कुमार झां, पीआरएस चौहान आदि मौजूद थे।

Breaking : बागेश्वर में कोरोना संक्रमितों के आज 9 नए मामले, 47 मरीज हुए स्वस्थ

Bageshwar : कांग्रेस प्रदेश महामंत्री बालकृष्ण का घेटी गांव में आमरण अनशन जारी, आपदा पीड़ित के लिए मांग रहे आवास

Bageshwar : ह्वील-कुलवान गांव में आलू उत्पादन ने बनाया रिकॉर्ड, काश्तकारों के चेहरे खिले, उद्यान प्रभारी ने किया निरीक्षण और थपथपाई पीठ

Bageshwar : एनएचएम कर्मी कार्य बहिष्कार पर अडिग, कामकाज हुआ प्रभावित, बढ़ी दुश्वारियां

Bageshwar : सरयू नदी के उद्गम स्थल का सौंदर्यीकरण की कवायद तेज, ट्रैकिंग रुट हो रहे तैयार, सौंदर्यीकरण के लिए 36.86 लाख रुपये मिले

Bageshwar : 18 लाभा​र्थियों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए 71 लाख रुपये का ऋण स्वीकृत

Bageshwar : पहले विश्वास में लेकर शादी की बात कही और दुष्कर्म किया, फिर शादी से मुकरा, पीड़िता की तहरीर पर युवक पहुंचा जेल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *