सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुमित्रर भुल्लर के आह्वान पर युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष कवि जोशी ने नेतृत्व में सुबह 11 बजे से सरकार की नाकामी एवं निजी अस्पतालो में लूट के विरोध में अपने अपने घरों पर ही सांकेतिक धरना दिया गया।
जिलाध्यक्ष कवि जोशी ने कहा कि कोविड महामारी के दौर में सरकारी व्यवस्थाएं नाकाफी साबित हो रही हैं। ऐसे में मरीजों को प्राइवेट अस्पतालों की तरफ रुख करना पड़ता है, जहां का खर्चा उठाना हर व्यक्ति के बस की बात नहीं है, क्योंकि वह बहुत ज्यादा महंगे हैं। इस को ध्यान में रखते हुए लोगों की मांग पर सरकार ने अधिकतम दरें तय करी हैं, परंतु वर्तमान में सरकार के लोगों व कुछ स्वास्थ्य माफियाओं के गठजोड़ के चलते निजी अस्पताल मरीजों से कई गुना ज्यादा शुल्क वसूल रहे हैं, जो कि बिल्कुल गलत है और कानूनी अपराध भी है। ऐसा होने के बावजूद भी सरकार ने अपनी आंखें बंद कर रखी है।
अल्मोड़ा में फिर बढ़ा कोरोना का ग्राफ, आज मिले 189 नए संक्रमित, 46 नगर क्षेत्र से, 03 की मौत
ऐसी परिस्थितियों को देखते हुए इसके विरोध में आज युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने अपने—अपने घरों पर विरोध स्वरूप सांकेतिक धरना दिया। धरना देने वालों में अंकुर उपाध्याय, सुनील पांडेय, मोहन सिंह कोरंगा, उमेश मनराल, पुष्पेश पंत, पंकज परिहार, रोहित, कमल रावत, अजय पांडेय, संस्कार भारती, जीवन पांडेय, पान सिंह दानू, चंदन खेतवाल, राकेश भट्ट, पुष्कर पांडेय, राजेन्द्र पांडेय, चंद्र शेखर पांडेय, संजू चनियाल, मोहम्मद वसीम, विशाल रावत, दिव्यांशु कुमार, गोलू आदि युकां कार्यकर्ता शामिल रहे।
Big Breaking : अल्मोड़ा के ब्लैक फंगस के संदिग्ध मरीज की ऋषिकेश में मौत
ताड़ीखेत : ग्राम सभा मकड़ौ, पीपलटाना बने माइक्रो कंटेनमेंट जोन, 75 से अधिक परिवार होम आइसोलेटेड
BAGESHWER NEWS: कोरोनाकाल में जनता के लिए देवदूत बनी पुलिस, तरह—तरह से पुलिस कर रही मदद
Almora Breaking : किराये के आवास में रहने वाली कालेज छात्रा की मौत