अल्मोड़ा : होम क्वारंटाइन के आदेशों का किया उल्लंघन, दो पर मुकदमा

अल्मोड़ा। होम क्वारंटाइन के नियम का उल्लंघन करने पर दो व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किय है। जिनमें से एक यहां अल्मोड़ा खजांची…


अल्मोड़ा। होम क्वारंटाइन के नियम का उल्लंघन करने पर दो व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किय है। जिनमें से एक यहां अल्मोड़ा खजांची मोहल्ला तथा दूसरा चौखुटिया के ग्राम चुलेरासीम का है।
ज्ञात रहे कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत होम क्वारंटाईन लोगों एवं संस्थागत क्वारंटाईन सैन्टरों की लगातार सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया जाय, तथा उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाए। आदेश के अनुपालन में प्रभारी कोतवाली अल्मोड़ा संन्तोष देवरानी द्वारा भरत सिंह पुत्र तुला सिंह निवासी अंधेरी गली कालिका मन्दिर खजाची मोहल्ला अल्मोड़ा जो कि 4 जून को अपने दोस्त के साथ अल्मोड़ा आया था, लोघिया पुलिस सहायता केन्द्र में डाॅक्टर्स टीम द्वारा 14 दिन का होम क्वारंटाइटन करवाया गया था। होम क्वारन्टीन नियमों का उल्लंघन कर अन्य लोगों के जीवन को खतरे में डालने के कृत्य पर करते पाया गया। जिसके विरूद्ध कोतवाली अल्मोड़ा में क्रमशः धारा- 188/269/270/271 भादवि, 51(बी) आपदा प्रबन्धन अधिनियम, 2/3 महामारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की गयी है।
उधर थाना चौखुटिया में थानाध्यक्ष अशोक काण्डपाल द्वारा कैलाश सिंह नेगी पुत्र नरेन्द्र सिंह नेगी निवासी ग्राम- चुलेरासीम जो कि 8 जून को दिल्ली/हल्द्वानी से चौखुटिया आया, जिसे होमक्वारंटीन करवाया गया था, परन्तु कैलाश सिंह नेगी क्वारन्टीन नियमों का उल्लंघन कर सार्वजनिक स्थान में घूमते पाया गया। जिसे गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध थाना चौखुटिया में धारा- 188/269/270 /271 भा0द0वि0, 51(बी) आपदा प्रबन्धन अधिनियम, 2/3 महामारी अधिनियम के अन्तर्गत दोनों के विरूद्व अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *