बागेश्वर ब्रेकिंग : बिजली की लाइन पर गिरा पेड़, कांडा की बत्ती गुल

बागेश्वर। मनकोट में विद्युत लाइन पर पेड़ गिरने से कांडा तहसील सहित पूरे क्षेत्र की बत्ती गुल हो गई है। शाम 5 बजे तक लाइट…

बागेश्वर। मनकोट में विद्युत लाइन पर पेड़ गिरने से कांडा तहसील सहित पूरे क्षेत्र की बत्ती गुल हो गई है। शाम 5 बजे तक लाइट बहाल होने की उम्मीद। आज तड़के क्षेत्र के लोगों ने आंखे खोली तो पाया बत्ती गुल है।सुबह सवेरे लाइट ना हो तो जानवरों से जुड़े काम करने वालों और साथ ही मार्निंग वाॅक पर जाने वालों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। वैसे तो यहां बिना वजह के लाइट जाना आम बात है। जेई विद्युत कांडा ने बताया है कि आज सवेरे 4 बजे मनकोट के पास पेड़ गिरने से 33के.वी विद्युत लाइन को काफी नुकसान पहुंचा है। ये लाइन कांडा व बनलेख क्षेत्र को जाती है।

पिछले 10 घंटे से लाइन की मरम्मत का कार्य चल रहा है।वहीं कांडा क्षेत्र के लोगों ने आरोप लगाया है कि विभाग अपनी विद्युत लाइनें समय रहते दुरुस्त नहीं करता और फिर इसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ता है।वैसे बता दें मनकोट क्षेत्र से लेकर पूरे कांडा तहसील तक के 200 गांवों में पिछलें 10 घंटे से विद्युत बाधित है। फिलहाल विद्युत विभाग भी युद्धस्तर पर लाइन की मरम्मत करने में लगा हुआ है। फिर भी लोगों का कहना है कि फाॅल्ट कुछ ज्यादा ही पेचीदा है।

लेटस्ट न्यूज़ के लिए जुड़िये हमारें व्हाट्सएप्प ग्रुप से
Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *