हल्द्वानी । गौला बैराज के पास जंगल में घास काटने गई महिला को गुलदार द्वारा उठा ले जाने की खबर है। साठ वर्षीय यह महिला आज सुबह घास काटने के लिये गौला बैराज से लगे जंगल में गई थी। खबर आ रही है कि साथ की महिलाओं ने उसके चीखने की आवाज सुनी थी। ग्रामीण जंगल में महिला की तलाश के लिये अभियान चला रहे हैं। वन विभाग को सूचना दे दी है।
ताजा खबरों के लिए जुड़े हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से Click Now ?