अल्मोड़ा: समग्र शिक्षा के तहत जिले के लिए 6455.19 लाख स्वीकृत

👉 इस धन से होंगे विविध कार्य, अब तक 841 लाख जिले को प्राप्त👉 डीएम विनीत तोमर ने समीक्षा कर दिए विविध जरूरी निर्देश सीएनई…

समग्र शिक्षा के तहत जिले के लिए 6455.19 लाख स्वीकृत

👉 इस धन से होंगे विविध कार्य, अब तक 841 लाख जिले को प्राप्त
👉 डीएम विनीत तोमर ने समीक्षा कर दिए विविध जरूरी निर्देश

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जिलाधिकारी विनीत तोमर की अध्यक्षता में समग्र शिक्षा अभियान तथा पीएम पोषण योजना (एमडीएम) 2023-24 संबंधी बैठक आज कलेक्ट्रेट के वीसी कक्ष में हुई। जिलाधिकारी ने अभियान व पोषण योजना की समीक्षा करते हुए कई जरूरी निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि समग्र शिक्षा के तहत वर्ष 2023-24 के लिए 6455.19 लाख रुपए का बजट विभिन्न कार्यों के लिए शासन से स्वीकृत हुआ है और इसमें से अभी तक 841.40 लाख रुपए जनपद स्तर पर प्राप्त हुए हैं।

बैठक में मुख्य शिक्षा अधिकारी ने समग्र शिक्षा अभियान एवं पीएम पोषण योजना से संबंधित पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुतीकरण किया। बैठक में समीक्षा करते डीएम ने निर्देश दिए कि जनपद में शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए विभिन्न योजनाओं से संबंधित कार्यों को सही ढंग से कार्यान्वित किया जाए। जिलाधिकारी ने शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत छात्र संख्या तथा प्राइवेट स्कूलों में मानकानुसार प्रवेश आदि के बारे जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि एक संयुक्त समिति का गठन किया जाए तथा प्राइवेट स्कूलों में शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत कोटा पूरा करने में आ रही समस्या का आंकलन कर रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि समग्र शिक्षा अभियान के तहत आवंटित बजट से जो भी कार्य किए जा रहे हैं अथवा किए जाने हैं, उनकी प्रक्रिया में तेजी से कार्य किया जाए।
उन्होंने सरकारी स्कूलों में मूलभूत सुविधाओं जैसे छात्र छात्राओं के लिए अलग—अलग शौचालय की उपलब्धता, बिजली, पानी आदि की उपलब्धता सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। साथ ही स्कूलों में एसएमसी के माध्यम से कराए गए निर्माण कार्यों की गुणवत्ता में आ रही कमी को देखते हुए गठित समिति के माध्यम से इसका भी आंकलन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश संबंधितों को दिए।

बैठक में मुख्य शिक्षा अधिकारी ने जनपद में शिक्षा के ढांचे के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने जनपद के समस्त स्कूल तथा उनमें पंजीकृत छात्र संख्या आदि के बारे में भी विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की। उन्होंने समग्र शिक्षा अभियान से संबंधित वार्षिक बजट के बारे में जानकारी दी। बैठक में मुख्य शिक्षा अधिकारी हेमलता भट्ट ने अवगत कराया कि जनपद में समग्र शिक्षा के अंतर्गत वर्ष 2023-24 के लिए 6455.19 लाख रुपए का बजट विभिन्न कार्यों के लिए सरकार द्वारा स्वीकृत किया गया है। इसमें से अभी तक 841.40 लाख रुपए जनपद स्तर पर प्राप्त हुए है। उन्होंने बताया कि 841.40 लाख रुपए के सापेक्ष 504.44 लाख रुपए विभिन्न गतिविधियों में खर्च कर लिए गए हैं। जिलाधिकारी ने वार्षिक बजट को अनुमोदित कर कहा कि बजट का व्यय निर्धारित कार्यों में ही किया जाए।

इसके बाद जिलाधिकारी ने पीएम पोषण योजना की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने योजना से संबंधित जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए। जिलाधिकारी ने कहा कि मानकानुसार तथा मेनू के अनुसार स्कूली बच्चों को पोषण युक्त आहार एमडीएम के तहत दिया जाए। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आरसी पंत, जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक अतरेय सयाना, महिला कल्याण संस्था की अध्यक्ष रीता दुर्गापाल समेत अन्य अधिकारी तथा नामित सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *