संस्कृति : अल्मोड़ा में नंदादेवी मेला विधिवत शुरू, पूरी सादगी में हुआ उद्घाटन
अल्मोड़ा, 24 अगस्त। प्रसिद्ध एवं ऐतिहासिक अल्मोड़ा नंदादेवी मेले की धूमधाम और जबर्दस्त चहल—पहल इस बार कोरोनाकाल ने लील ली। बेहद सादगी के साथ मेले का आगाज हुआ है। पूरा मेला ही सादगी में मनेगा।
अल्मोड़ा में युवराज नरेंद्र चंद्र सिंह ने मेले का शुभारंभ परंपरागत तरीके से पूजा अर्चना कर की। मेले का विधिवत उद्घाटन भी हो गया है। उद्घाटन चंदवंशज केसी सिंह बाबा के पुत्र युवराज नरेंद्र चंद्र सिंह, विधानसभा के उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान, पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी, पूर्व विधायक कैलाश शर्मा, पूर्व विधायक मनोज तिवारी, नंदादेवी मंदिर समिति के अध्यक्ष मनोज वर्मा, मेला संयोजक मनोज सनवाल, व्यवस्थापक अनूप साह व नरेंद्र वर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस कार्यक्रम में बार सिर्फ 20—25 की संख्या में लोग ही हाजिर हो सके। पिछले वर्षों तक उद्घाटन भव्यता के साथ होता आया है, लेकिन इस बार कोरोना का ग्रहण लगने से यह स्थिति उत्पन्न् हुई है