ठोस कार्रवाईः लाखों की शराब ठिकाने लगाने के बहुचर्चित मामले का मुख्य आरोपी विजय उर्फ पप्पू चढ़ा हत्थे; माल पार लगाने के बाद हो गया था फरार; 3.91 लाख रुपये की नगदी भी बरामद

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ासाढ़े चार सौ पेटी अंग्रेजी शराब का लाखों में सौदा करके फुर्र हुआ मुख्य आरोपी तक आखिरकार पुलिस के हाथ पहुंच गए। मुख्य…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
साढ़े चार सौ पेटी अंग्रेजी शराब का लाखों में सौदा करके फुर्र हुआ मुख्य आरोपी तक आखिरकार पुलिस के हाथ पहुंच गए। मुख्य आरोपी विजय उर्फ पप्पू को गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता हासिल कर ली है। वह कई प्रांतों को पार कर देश के सीमांत जिले किन्नौर (हिमांचल प्रदेश) में ठाट से रह रहा था, मगर पुलिस वहीं से दबोच कर उसे ले आई। उसके कब्जे से 3.91 लाख रुपये की नगदी भी बरामद की है। मालूम हो कि पिछले दिनों यह मामला बहुचर्चित रहा है, जिस पर खुद प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ने संज्ञान लिया और त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित कराई। प्रकरण में इससे पहले 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
उल्लेखनीय है कि गत 8 दिसंबर, 2020 को वादी अनुपम सेमवाल पुत्र महावीर प्रसाद सेमवाल, निवासी कपूर फर्म सेमवाल, ऋषिकेश (देहरादून) द्वारा विजय जोशी उर्फ पप्पू जोशी पुत्र महेश चन्द्र जोशी, निवासी शेर विजयपुर गांव, चमोली के विरुद्ध धारा-407, 420, 424 भादवि के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया था। तहरीर के मुताबिक मै. विन्देश्वरी एक्जिम प्रा. लि. बाटलिंग प्लांट, डडुआ टिहरी गढ़वाल से ट्रक में 450 पेटी मैकडाॅवल रम (अंग्रेजी शराब) लेकर विजय जोशी हल्द्वानी के लिए एक दिसंबर, 2020 को रवाना हुआ था, लेकिन उसने यह शराब गन्तव्य तक नहीं पहुंचाई बल्कि पूरा माल गायब करवा दिया और ट्रक को लावारिस हालत में द्वाराहाट क्षेत्र में छोड़कर फरार हो गया।
मामला संज्ञान में आते ही राज्य के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने तत्काल एक्शन लिया। मामले में द्वाराहाट थाना पुलिस द्वारा शिथिलता बरता जाना प्रकाश में आया और तत्काल प्रभाव से द्वाराहाट थाना प्रभारी निलंबित करने के आदेश हुए। साथ डीजीपी ने मुख्य आरोपी सहित मामले में संलिप्त सभी लोगों की तत्काल गिरफ्तारी के आदेश दिये। इसके बाद जिले का पुलिस महकमा हरकत में आ गया। अल्मोड़ा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा मामले पर गम्भीरता से संज्ञान लेते हुए द्वाराहाट थाना प्रभारी गौरव जोशी एवं एसओजी टीम को ब्रीफ किया और शराब का गबन करने वाले फरार मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए।
अभियोग की विवेचना के दौरान आरोपी के विरुद्ध धारा 411 व 120बी भादवि की वृद्धि की गई और गहन विवेचना शुरू हुई। एसओजी व सर्विलांस की मदद एवं आपसी सामंजस्य के साथ मुख्य आरोपी को धर दबोचने की पुलिस ने ठानी। सभी सम्भावित स्थानों पर दबिशें दी गई और वांछितों से पूछताछ की गई। अंततः पुलिस टीम मुख्य आरोपी विजय जोशी तक पहुंच गई। पुलिस टीम ने उसे भारत-चीन-तिब्बत से लगे सीमांत जिला किन्नौर के कस्बा स्पिलौ, थाना तहसील पूह स्थित कुबेर गेस्ट हाउस से पकड़ कर गिरफ्तार कर लिया। जिसे पुलिस लेकर अल्मोड़ा जिले में लेकर आई और पुलिस ने बताया कि ट्रांजिट रिमांड के तहत आरोपी को आज न्यायिक मजिस्ट्रेट रानीखेत के समक्ष पेश किया जा रहा है। पुलिस ने उसके कब्जे से 3.23 लाख रुपये नगद व खाते में जमा 68,000 रुपये (कुल-3,91,000 रुपये) भी बरामद किए है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसआई गौरव जोशी, एसओजी के एसआई मोहन सोन व कांस्टेबिल कविन्द्र मेहरा शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *