यहां युवा व्यापारी पर झपट पड़े बंदर, अस्पताल में लगवाने पड़े इंजेक्शन

✍️ नागरिकों की बंदरों के आतंक से निजात दिलाने की अपील सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी/गरमपानी बंदरों की लगातार बढ़ती आबादी अब रिहायशी इलाकों में रहने वाले…

युवा व्यापारी पर झपट पड़े बंदर

✍️ नागरिकों की बंदरों के आतंक से निजात दिलाने की अपील

सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी/गरमपानी

बंदरों की लगातार बढ़ती आबादी अब रिहायशी इलाकों में रहने वाले इंसानों के लिए खतरे व परेशानी का सबब बन चुके हैं। आज शुक्रवार को नैनीपुल में एक युवा व्यापारी पर बंदर झपट पड़े और कई जगह नाखुन लगा दिए। जिसके बाद उन्हें सीएचसी सुयालबाड़ी में प्राथमिक उपचार कराना पड़ा।

युवा व्यापारी पर झपट पड़े बंदर
Here monkeys pounced on a young businessman

बंदरों का लंबे समय से आतंक

उल्लेखनीय है कि नैनीपुल व आस—पास के इलाकों में कटखने बंदर काफी समय से आतंक मचा रहे हैं। राह चलते लोगों पर भी इनके द्वारा अकसर हमला कर दिया जाता है। बंदरों के आतंक के चलते खास तौर पर महिलाओं, बुजुर्गों व बच्चों को काफी समस्या का सामना करना पड़ता है।

दुकान—घरों में घुस आते हैं

बंदर दुकानों व घरों में घुसकर सामान उठा ले जाते हैं। खाने—पीने की वस्तुएं लोगों के हाथों से छीन लिया करते हैं। आज यहां नैनीपुल में जनरल स्टोर चलाने वाले युवा व्यापारी धर्म सिंह पुत्र गोपाल सिंह बिष्ट पर दुकान पर ही हमला बोल दिया।

धर्म सिंह पर झपट पड़े बंदर

बंदरों का झुंड आज उनकी किराने की दुकान में घुस आया। इस दौरान उन्होंने व्यापारी धर्म सिंह के पेट व हाथ आदि में नाखून भी लगा दिये। जिससे वह चोटिल हो गए। शोर मचाने पर बंदर भाग गए।

अस्पताल में लगवाने पड़े इंजेक्शन

जिसके बाद स्थानीय लोग उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुयालबाड़ी (CHC) ले गए। जहां उन्हें चार इंजेक्शन लगवाने पड़े। इधर स्थानीय लोगों ने वन विभाग से कटखने बंदरों के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।

VIDEO, अर्थी से लिपटा बंदर : इंसान की मौत पर अर्थी से लिपट खूब रोया बंदर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *