ALMORA NEWS: दर्जा राज्यमंत्री पिलख्वाल ने सीएम तक पहुंचाई राइंका झीपा की समस्या,अब बनेंगे भवन, विहिप और व्यापारी नेता ने जताया आभार

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाजनसमस्याओं व जनभावनाओं को उत्तराखंड चाय विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष (राज्यमंत्री स्तर) गोविंद पिलख्वाल गंभीर हैं। उन्होंने कई समस्याओं को मुख्यमंत्री के समक्ष…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जनसमस्याओं व जनभावनाओं को उत्तराखंड चाय विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष (राज्यमंत्री स्तर) गोविंद पिलख्वाल गंभीर हैं। उन्होंने कई समस्याओं को मुख्यमंत्री के समक्ष रखकर उनका समाधान करवाया है। उनकी पहल पर अब अल्मोड़ा जनपद के दूरस्थ ब्लाक सल्ट अंतर्गत राजकीय इंटर कालेज झीपा के भवन निर्माण की उम्मीद बलवती हो चुकी है।
उल्लेखनीय है कि जनपद के दूरस्थ विद्यालय के भवनों की दशा लंबे समय से जर्जर चल रही है। जिससे कभी भी अप्रिय घटना घटने की आशंका बनी है। वर्तमान में राजकीय इंटर कालेज झीपा में 117 बच्चे अध्ययनरत हैं। विद्यालय भवनों की जीर्ण—क्षीर्ण दशा के संबंध में विश्व हिन्दू परिषद ने उन्हें पत्र लिखा था। दर्जा राज्यमंत्री गोविंद पिलख्वाल ने यह मामला मुख्यमंत्री तक पहुंचाया और उनसे समस्या के समाधान का अनुरोध किया। श्री पिलख्वाल ने मुख्यमंत्री से राजकीय इंटर कालेज झीपा के भवन निर्माण की स्वीकृति देने का अनुरोध किया। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री ने प्रभारी सचिव को इस मामले पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। जिससे अब विद्यालय के भवनों के निर्माण की आस जगी है। इधर श्री पिलख्वाल के प्रयास की सराहना करते हुए विद्यालय भवन के निर्माण संबंधी निर्देश पर देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष दीपेश चंद्र जोशी ‘देवा भाई’, विहिप के जिलाध्यक्ष मंगल सिंह ने खुशी व्यक्त की है। साथ समस्या के समाधान के लिए कारगर प्रयास करने के लिए श्री पिलख्वाल का आभार जताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *