सितारगंज न्यूज़ : बंगाली एकता मंच के कार्यकर्ताओं ने बांटे मास्क

नारायण सिंह रावतसितारगंज/शक्तिफार्म। शक्तिफार्म क्षेत्र में बंगाली एकता मंच के कार्यकर्ताओं ने मास्क वितरण का कार्य किया। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अचानक लॉकडाउन…

नारायण सिंह रावत
सितारगंज/शक्तिफार्म। शक्तिफार्म क्षेत्र में बंगाली एकता मंच के कार्यकर्ताओं ने मास्क वितरण का कार्य किया। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अचानक लॉकडाउन के फैसले से देश में आई गरीबी, भुखमरी और रोजगार बंद होने के कारण लोगों की परेशानी को देखते हुए बंगाली एकता मंच के कार्यकर्ता कोरोना वरियर्स के रूप में लॉकडाउन के प्रारंभ से ही जरूरतमंद और गरीब जनता की सेवा कर रही है। उसी को आगे बढ़ाते हुए बंगाली एकता मंच के कार्यकर्ताओं ने शक्ति फार्म रुद्रपुर दिनेशपुर लालकुआं और भूरिया कॉलोनी के विभिन्न क्षेत्रों में 1500 से 2000 परिवार तक राशन पहुंचाने का कार्य किया, कई जरूरतमंद परिवारों का इलाज कराया और 18000 से 20,000 मास्क का वितरण कर चुकी है और जब तक कोरोनावायरस देश में रहेगा इसी प्रकार बगाली एकता मंच के कार्यकर्ता जनता की तन मन धन से सेवा करते रहेंगे यहां पर बंगाली एकता मंच के हर कार्यकर्ता ने ले रखा है।

जहां प्रधानमंत्री मोदी ने देश की जनता को आत्मनिर्भर होने के लिए कहा है कोरोना जैसी वैश्विक महामारीमहामारी में वही सरकार और जनप्रतिनिधियों पर आश्रित ना होकर बंगाली एकता मंच के युवाओं ने अपने अपने कार्यकर्ताओं से जो पूरे भारत में फैले हुए हैं उनसे सहयोग लेकर भारत के विभिन्न क्षेत्रों में गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए कार्य कर रहा है।

और बंगाली एकता मंच के अध्यक्ष सुब्रत कुमार विश्वास के नेतृत्व में बगाली एकता मंच के युवाओं ने अपने कंधे पर ले रखा है और घर-घर जाकर बंगाली एकता मंच के कार्यकर्ता लोगों को जागरूक कर रहे हैं किस प्रकार कोरोनावायरस से बचा जा सके उनको यह भी बता रहे हैं कि घर में खांसी जुकाम बुखार जैसी अगर कोई समस्या होती है तो ना डरे तुरंत उसका इलाज कराए नजदीकी सरकारी चिकित्सालय में जाकर।

वही बंगाली एकता मंच के कार्यकर्ता अक्षय विश्वास ने यह बताया कि आपके आसपास रह रहे कोरोना से पीड़ित लोगों से भेदभाव ना करें क्योंकि ऐसे जानलेवा बीमारी से लड़कर वहां आए हैं और अगर हमें उनका तिरस्कार करेंगे तो उनका मानसिक तनाव बढ़ जाएगा इसीलिए उनका सहयोग करें। बंगाली एकता मंच के कार्यकर्ता जनता के बीच में जाकर जनता को यह समझाने की कोशिश कर रहे हैं कि घर से मास्क पहनकर ही निकले और सैनिटाइजर का ही यूज़ करें।

और आत्मनिर्भर बनकर अपना भी सुरक्षा करें और आम जनता का भी। शक्ति फार्म क्षेत्र में मास्क वितरण के कार्य में उपस्थित थे बंगाली एकता मंच के कार्यकर्ता-अध्यक्ष सुब्रत कुमार विश्वास गुरुग्राम प्रधान- विधान दास, बंगाली एकता मंच मीडिया प्रभारी आशीष मलिक, विकास राय, जसोदा बर्मन, युवा कार्यकर्ता-अक्षय विश्वास अमित विश्वास, अभिषेक हालदार सूरज मिस्त्री विक्की राय सुब्रत तरफदार, जतिन मल्लिक, दिवाकर कृतुनिया विक्रांत तिवारी भावना कनौजिया। बंगाली एकता मंच के महिला कार्यकर्ता छात्रा नेत्री प्रियंका सरकार जसोदा बर्मन नेहा विश्वास अनीता मंडल गायत्री विश्वास आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *