आपदा में बिना देर किए प्रभावितों तक पहुंचाएं मदद: बहुगुणा

👉 बागेश्वर में प्रभारी मंत्री ने ली बैठक, आपदा प्रबंधन की बैठक👉 आपदा से निपटने के लिए हुई तैयारियों की समीक्षा की सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर:…

आपदा में बिना देर किए प्रभावितों तक पहुंचाएं मदद: बहुगुणा

👉 बागेश्वर में प्रभारी मंत्री ने ली बैठक, आपदा प्रबंधन की बैठक
👉 आपदा से निपटने के लिए हुई तैयारियों की समीक्षा की

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: कहीं कोई आपदा होने की दशा में बिना देर किए प्रभावितों तक मदद पहुंचे और जिम्मेदार अधिकारी आपदा क्षेत्र का मौका मुआयना कर जरूरी निर्णय लेते ​हुए कदम उठाएं। यह सख्त निर्देश आज जिले के प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा ने दिए। मंत्री बहुगुणा ने रविवार को विकास भवन सभागार में आपदा प्रबंधन की बैठक ली। इसी बैठक में निर्देश दिए गए।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशोंं पर प्रभारी मंत्री बहुगुणा ने आपदा प्रबंधन की बैठक लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे 24 घंटे अपना फोन खुला रखेंगे तथा जनप्रतिनिधि व अधिकारी समन्वय के साथ आपदा कार्यों को करें। उन्होंने कहा कि आपदा में सक्षम अधिकारी मौके मुआयना करें। उन्होंने जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि आपदा कार्यों के लिए कमेटी का गठन किया जाय, जो आपदा स्थल पर जांच कर तुरंत समाधान निकाल लेगी। नदी के जल स्तर पर पैनी नजर रखी जाय तथा जल स्तर बढ़ने से पूर्व ही लोगों का आगाह किया जाय। उन्होंने कर्मी गांव में हो रहे भू-स्खलन को देखते हुए उन्हें तुरंत दूसरी जगह अस्थायी रूप से विस्थापित करने के निर्देश दिए। साथ ही आपदा प्रभावित के लिए प्री-फैब्रिकेटेड सैल्टर तैयार करने के निर्देश भी दिए।

प्रभारी मंत्री ने कहा कि सडकों के गड्ढों को तुरंत भरा जाय, यदि गड्ढे की वजह से कोई हादसा होने पर संबंधित अभियंता के खिलाफ एफआइआर दर्ज करने के निर्देश दिए। उन्होंने सरयू व गोमती पुलों की जांच करते हुए उनके ढीले नटबोर्ड तत्काल ठीक कराने के साथ ही ब्लैकटॉप कराने के निर्देश भी एनएच अभियंता को दिए। मंत्री ने लंपी बीमारी पर पूर्ण नियंत्रण लगाने के निर्देश प्रभारी सीवीओ को देते हुए क्षेत्रों में चिकित्सका टीमों को भेजने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने बैठक में आपदा प्रबंधन की विस्तृत जानकारियां देते हुए बताया कि आपदा उपकरणों की जांच की गयी है, जो चलनशील है। आपदा से 18 मकान पूर्ण ध्वस्त व 28 भवन आंशिक ध्वस्त हुए हैं। उन्होंने तैयारियों और जिले में आपदा से निपटने के लिए की गए पुख्ता इंतजामों के बारे में भी बताया।

विधायक सुरेश गढिया ने सभी अधिकारियों को क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए आपदा क्षेत्रों में त्वरित राहत पहुंचाने के निर्देश दिए साथ ही बंद सड़कों को कम से कम समय में खोलने के भी निर्देश दिए। बैठक में अध्यक्ष जिला पंचायत बसंती देव, ब्लॉक प्रमुख गोविन्द दानू, जिलाध्यक्ष इन्द्र सिंह फस्र्वाण, पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रहलाद कोंडे, अपर जिलाधिकारी सीएस इमलाल, मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी, प्रभागीय वनाधिकारी उमेश तिवारी, परियोजना निदेशक शिल्पी पंत, उपजिलाधिकारी मोनिका, हरगिरि, जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. डीपी जोशी, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत राजेश कुमार, आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *