अच्छी पहल: सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा का वन​ विभाग के बीच हुआ करार (पढ़िये पूरी खबर)

— शोध एवं अकादमिक गतिविधियों में मिलकर करेंगे काम— एमओयू कई मामलों में होगा महत्वपूर्ण: कुलपतिसीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ासोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा तथा अल्मोड़ा फॉरेस्ट…

— शोध एवं अकादमिक गतिविधियों में मिलकर करेंगे काम
— एमओयू कई मामलों में होगा महत्वपूर्ण: कुलपति

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा तथा अल्मोड़ा फॉरेस्ट डिविजन अब अकादमिक एवं शोध गतिविधियों में मिलकर काम करेंगे। ऐसा करार आज दोनों संस्थानों के बीच हुआ है। एमओयू पर हस्ताक्षर हो चुके हैं। ऐसी पहल काफी समय पहले से चल रही थी।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरेंद्र सिंह भंडारी की अध्यक्षता में इस विषय पर बैठक हुई और विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. देवेंद्र सिंह बिष्ट और अल्मोड़ा वन विभाग के प्रभागीय वनाधिकारी महातिम यादव ने एमओयू में हस्ताक्षर किए। अब दोनों ही संस्थान आपसी सहयोग से अकादमिक और शोध गतिविधियों के लिए कई बिंदुओं पर साथ—साथ कार्य करेंगे। कुलसचिव डॉ. देवेंद्र बिष्ट ने बताया कि करार के तहत वन विभाग के बहुत पुराने महत्वपूर्ण दस्तावेजों का डिजिटल रूप में संरक्षण किया जाएगा। इसके अलावा अकादमिक गतिविधियों के संचालन, सेमिनार, सिम्पोजियम व व्याख्यान आदि के संचालन, वानिकी क्षेत्र में वोकेशनल कोर्स संचालित कर जन संसाधनों के आदान-प्रदान, बलदोठी क्षेत्र, वन पंचायतों के विकास एवं उनका अध्ययन, वन पंचायतों की जीआईएस मैपिंग, वानिकी क्षेत्र के विकास में शोध के आदान-प्रदान आदि के साथ पर्यावरण एवं वन संरक्षण, जल संवर्धन, ऐतिहासिक दस्तावेजों के आदान-प्रदान एवं संरक्षण के संचालन आदि काम होंगे।

इस मौके पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरेंद्र सिंह भंडारी ने कहा कि आज पर्यावरण संरक्षण, जल संवर्धन के लिए प्रयास किया जाना अत्यंत आवश्यक है। विश्वविद्यालय और वन प्रभाग परस्पर सहयोग से विश्वविद्यालय में शोध कार्य व कई दशकों के महत्त्वपूर्ण दस्तावेजों का संरक्षण होंगे। उन्होंने इस करार को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि इससे वन एवं पंचायतों से संबंधी दस्तावेजों का अध्ययन कर तथ्यों को प्रकाश में लाया जा सकेगा। जिससे विकास में मदद मिलेगी। साथ ही विद्यार्थियों को पर्यावरण के प्रति चेतना विकसित होगी। प्रभागीय वनाधिकारी महातिम यादव ने कहा कि वन क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं। इस करार से रोजगार के अवसर सामने आएंगे। साथ ही महत्वपूर्ण शोध होंगे।

इस अवसर पर अधिष्ठाता प्रशासन प्रो. प्रवीण सिंह बिष्ट, कला संकायाध्यक्ष प्रो. पुष्पा अवस्थी, शिक्षा संकायाध्यक्ष प्रो. वीआर ढौडियाल, विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रो. जया उप्रेती, डॉ. धनी आर्या, उप पुस्ताकालयाध्यक्ष डॉ. विभाष कुमार मिश्रा, वानिकी एवं पर्यावरण विज्ञान डॉ. मनमोहन कनवाल, विश्वविद्यालय मीडिया प्रभारी डॉ. ललित चंद्र जोशी, देवेंद्र पोखरिया, गोविंद मेर, शेर सिंह बघरी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *