NAINITAL NEWS: हैलीकाप्टर ने भरी उड़ान , लेकिन अत्यधिक धुंध बनी राह में रोड़ा और भीमताल झील से पानी नहीं भर सका, पहाड़ के जंगलों में लगी आग बुझाने पहुंचा है हैलीकाप्टर

सीएनई रिपोर्टर, भीमताल/नैनीतालपहाड़ के जंगलों में इस बीच जगह—जगह लग रही आग पर नियंत्रण एक चुनौती सी बनती जा रही है। केंद्र के आग बुझाने…

सीएनई रिपोर्टर, भीमताल/नैनीताल
पहाड़ के जंगलों में इस बीच जगह—जगह लग रही आग पर नियंत्रण एक चुनौती सी बनती जा रही है। केंद्र के आग बुझाने के लिए राज्य को दो हैलीकाप्टर मिले हैं। एक हैलीकाप्टर आज नैनीताल जिले के भीमताल के निकटवर्ती जंगलों में लगी आग से क्षेत्र में इतनी धुंध है कि यह हैलीकाप्टर भीमताल झील में पानी भरने नहीं जा सका।

गौरतलब है कि इनदिनों पहाड़ के जंगलों में आग की घटनाएं बढ़ चली हैं। इन घटनाओं पर अंकुश लगना आसान नहीं हो पा रहा है। नियंत्रण के लिए गत दिवस मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने केंद्रीय गृह मंत्री से वार्ता की। इसके बाद उत्तराखंड को पानी की बौछार कर जंगलों की आग बुझाने के लिए दो हैलीकाप्टर भेजे। इनमें से एक नैनीताल जिले के हल्द्वानी और दूसरा चमोली जिले के गोचर में पहुंचा। इधर नैनीताल जनपद के भीमताल के निकटवर्ती जंगलों समेत कई जगह वनाग्नि की घटनाएं हो रही हैं। जिससे पूरा वातावरण धुंध से भरा है।

ताजा खबरों के लिए जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से Click Now

आज क्षेत्र के जंगलों की आग को पानी की बौछार कर बुझाने के हल्द्वानी से हैलीकाप्टर ने उड़ान भरने की कोशिश की। मगर धुंध के कारण वह भीमताल झील से पानी नहीं भर सका। नैनीताल के प्रभागीय वनाधिकारी टीआर बीजूलाल ने बताया कि मौसम की खराबी के चलते हैलीकॉप्टर भीमताल नहीं पहुंच पाया। उन्होंने कहा कि इस हैलीकॉप्टर से नैनीताल और अल्मोड़ा जिले के जंगलों में लगी आग पर काबू पाया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *