पुरानी पेंशन बहाली को 15 को देहरादून रैली, अल्मोड़ा से होगी व्यापक भागीदारी

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाली के लिए 15 नवंबर को देहरादून में आहूत रैली में अल्मोड़ा जनपद से भी भागीदारी की जायेगी। जिसको…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाली के लिए 15 नवंबर को देहरादून में आहूत रैली में अल्मोड़ा जनपद से भी भागीदारी की जायेगी। जिसको लेकर यहां गांधी पार्क में हुई बैठक में तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। तय हुआ कि लगभग जनपद से करीब 100 से अधिक कार्मिक इस रैली में प्रतिभाग करेंगे।

पुरानी पेंशन बहाली को लेकर आज शुक्रवार को गांधी पार्क, अल्मोड़ा में आयोजित बैठक में आगामी तैयारियों चर विचार—विमर्श हुआ। एजुकेशनल मिनिस्ट्रीयल आफीसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री पुष्कर सिंह भैसोड़ा ने बताया ​कि जनपद से लगभग 100 से अधिक लोगों की भागीदारी तय हो चुकी है। जिनमें नगर क्षेत्र के अलावा भिकियासैंण व सल्ट से भी कार्मिक शामिल हैं।

क्ताओं ने कहा कि इस रैली में अधिक से अधिक संख्या में जनपद अल्मोड़ा से प्रतिभाग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि एक संविधान, एक व्यवस्था के तहत पुरानी पेंशन लागू होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि 15 नवंबर को देहरादून में प्रांतीय आह्वान पर आहूत रैली को सफल बनाया जायेगा। जिसमें संपूर्ण प्रदेश से शिक्षकों—कार्मिकों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य धीरेन्द्र कुमार पाठक द्वारा सभी पदाधिकारियों व सदस्यों से अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग करने का आह्वान किया गया। जिला अध्यक्ष गणेश भंडारी व सचिव भूपाल चिलवाल द्वारा कहा गया है कि पुरानी पेंशन हर हाल में बहाल होनी चाहिए।

धीरेन्द्र कुमार पाठक द्वारा कहा गया है एक संविधान एक व्यवस्था होनी चाहिए। बैठक में प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य धीरेन्द्र कुमार पाठक, जिला अध्यक्ष गणेश भंडारी, जिला मंत्री भुवन चिलवाल, प्राथमिक संगठन के जिला मंत्री जगदीश भंडारी, एजुकेशनल मिनिस्ट्रीयल आफीसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष पुष्कर सिंह भैसोड़ा, बसंत पांडेय प्रेमा जोशी, हेमलता पांडेय, पूनम साह, फार्मासिस्ट संगठन के अध्यक्ष डीके जोशी, दिगम्बर फुलोरिया, मोहन भट्ट, कुलदीप जोशी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *