सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी
आज यहां रामपुर रोड हल्द्वानी के करीब स्थित संजीवनी अस्पताल में काफी चहल—पहल रही। वजह थी कि यहां त्वचा एवं महिला संबंधी बीमारियों के उपचार के लिए मुफ्त स्वास्थ्य शिविर लगा था। इस शिविर का डेढ़ सौ से अधिक मरीजों ने लाभ उठाया।
यह शिविरर सोमवार को सुबह 10 बजे से अपराह्न 4 बजे तक चला। जिसमें त्वचा/चर्म संबंधी व्याधियों से ग्रसित 118 मरीजों ने मुफ्त चेकअप किया जबकि महिला संबंधी बीमारियों से परेशान 43 महिलाएं उपचार को पहुंची। इस नि:शुल्क शिविर में त्वचा रोग विशेषज्ञ डा. अक्षत टम्टा (एमबीबीएस, एमडी) ने एग्जिमा, दाग, सोरायसिस, एलर्जी, कुष्ठ रोग, यौन रोग, संक्रमण, मुहांसे, मस्से, झायियां, मुंह के छाले, बाल झड़ना इत्यादि व्याधियों से परेशान रोगियों का चेकअप कर उपचार दिया, जबकि प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं स्त्री कैंसर विशेषज्ञ डा. अमृता मखीजा महिलाओं का चेकअप किया और उनकी शंकाओं का समाधान करते हुए उन्हें उपचार दिया। उनके पास रसौली, माहवारी, ओवरी सिस्ट, गांठ, गर्भाशय के कैंसर, अंडेदानी का कैंसर आदि विभिन्न प्रकार के स्त्री संबंधी रोगों से पीड़ित महिलाओं का उपचार किया। शिविर के कारण अस्पताल में दिनभर रोगियों की आवाजाही बढ़ी संख्या में रही।