
मौसम अपडेट | उत्तराखंड में झमाझम बारिश का दौर जारी है, मौसम विभाग ने 3 घंटे का तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी किया है, इस दौरान हरिद्वार, देहरादून, टिहरी, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, नैनीताल, उधम सिंह नगर और अल्मोड़ा जिलों में कहीं कहीं गर्जन चमक के साथ तेज बौछार के साथ भारी वर्षा होने की संभावना है। इसके अलावा अन्य जिलों में अनेक स्थानों में गर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
जबकि अगले 24 घंटे के दौरान उत्तराखंड के चार जिलों बागेश्वर, टिहरी, देहरादून और पिथौरागढ़ के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। यहां गर्जन के साथ बिजली कड़कने और बारिश के तीव्र, अति तीव्र दौर की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया, नौ जुलाई तक इन जनपदों में मौसम ऐसा ही रहेगा। यहां तेज से भारी बारिश होने की आशंका है।
बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बंद – चमोली पुलिस
बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर छिनका के पास पहाड़ी से पत्थर गिरने के कारण सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गया है।