यूपी-बिहार में हीटवेव से 3 दिन में 98 की मौत, बिपरजॉय का असर, सहारनपुर-बिजनौर में तेज बारिश

नई दिल्ली | उत्तर प्रदेश और बिहार में पिछले 3 दिनों में जारी हीटवेव से 98 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें यूपी के…

यूपी-बिहार में हीटवेव, 3 दिन में 98 की मौत, बिपरजॉय का असर, सहारनपुर-बिजनौर में तेज बारिश



नई दिल्ली | उत्तर प्रदेश और बिहार में पिछले 3 दिनों में जारी हीटवेव से 98 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें यूपी के 54 और बिहार के 44 लोग शामिल हैं।

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में 15, 16 और 17 जून को बुखार और सांस लेने में तकलीफ की वजह से 400 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें अधिकतर की उम्र 60 साल से ज्यादा है। बिहार के 11 जिलों में हीटवेव का अलर्ट जारी किया गया है। यहां तापमान 44 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया है।

इसके अलावा नॉर्थ-ईस्ट के राज्य अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और सिक्किम में भी बारिश हो रही है। असम में ब्रह्मपुत्र नदी उफान पर है। 13 जिलों में बाढ़ से 38 हजार से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं। इसके अलावा सिक्किम के तीन जिलों में बारिश हुई है। आगे पढ़ें…

यूपी में बिपरजॉय का असर, सहारनपुर-बिजनौर में तेज बारिश

यूपी में बिपरजॉय का असर रविवार सुबह दिखाई दिया। इसके चलते सहारनपुर और बिजनौर में तेज बारिश हुई है। यही नहीं, तूफान की वजह से पश्चिमी यूपी के 20 जिलों में 50KMP/h की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं।

मौसम विभाग ने बताया कि बिपरजॉय के कमजोर होने से यूपी में चिंताजनक हालात नहीं हैं। लेकिन, साइक्लोन अपने साथ मानसून लेकर आ रहा है। मानसून 19 जून की शाम को पूर्वी यूपी में दस्तक दे सकता है। 22 जून से इसका असर पूरे यूपी में दिखाई देगा।

साइक्लोन की वजह से आएंगी मानसूनी हवाएं

पूर्वी यूपी में 19 जून की शाम से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। हालांकि लो प्रेशर का क्षेत्र बनने से कहीं-कहीं बारिश हो सकती है। मौसम विज्ञानी के मुताबिक तूफान की वजह से निम्न दबाव का क्षेत्र बनेगा और बंगाल की खाड़ी से आने वाली मानसूनी (नम) हवाओं को अपनी ओर खींच लेगा। मानसूनी हवाएं बंगाल और बिहार से आते हुए यूपी में बारिश करेंगी।

इन जिलों में होगा बिपरजॉय का असर

सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, अमरोहा, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, जालौन, झांसी, ललितपुर।

पूर्वी यूपी के इन जिलों में तापमान रहेगा गर्म

बाराबंकी, गोंडा, अयोध्या, अमेठी, रायबरेली, प्रतापगढ़, कौशांबी, सुल्तानपुर, मिर्जापुर, वाराणसी, सोनभद्र, गाजीपुर, देवरिया, मऊ, बलिया, गोरखपुर, महाराजगंज, अंबेडकरनगर, संतकबीर नगर।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *