अल्मोड़ाः साईं मंदिर परिसर में जगी ‘करो योग-रहो निरोग’ की अलख

👉 तीन सप्ताह पूर्व से पतंजलि योगपीठ के सौजन्य से चल रहा निःशुल्क शिविर सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाः नगर में स्थित अटूट आस्था का केंद्र साईं…

साईं मंदिर परिसर में जगी ‘करो योग-रहो निरोग’ की अलख

👉 तीन सप्ताह पूर्व से पतंजलि योगपीठ के सौजन्य से चल रहा निःशुल्क शिविर

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाः नगर में स्थित अटूट आस्था का केंद्र साईं मंदिर का परिसर इनदिनों योग केंद्र बना है। जहां 03 सप्ताह पूर्व से सुबह निःशुल्क योग शिविर संचालित हो रहा है और बच्चों से लेकर वृद्ध तक इस शिविर में योगाभ्यास करके लाभान्वित हो रहे हैं। पतंजलि योगपीठ अल्मोड़ा के योग प्रशिक्षक दीप चंद्र बिष्ट ‘करो योग-रहो निरोग’ की अलख जगाई जा रही है।

नगर के साई मंदिर परिसर के प्रांगण में गत मई माह की 28 तारीख से पतंजलि योगपीठ अल्मोड़ा के योग प्रशिक्षक दीप चंद बिष्ट के दिशा-निर्देशन एवं मार्गदर्शन में ‘करो योग-रहो निरोग’ की थीम के साथ प्रतिदिन लोगों को योगाभ्यास कराया जा रहा है। जो सुबह 05ः30 बजे से मंदिर समिति के सहयोग से यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है। शिविर में 08 साल के बच्चों से लेकर 70 साल के वृद्धजन हिस्सा ले रहे हैं। आयोजकों द्वारा अधिकाधिक लोगों को इस शिविर से जोड़ने का प्रयास हो रहा है।

इतना ही नहीं लोगो में योग के प्रति चेतना जागृत करने के लिए प्रत्येक रविवार को डा. मंजू द्वारा मेडिटेशन कराया जा रहा है। इस शिविर में असाध्य रोगों से पीड़ित व्यक्ति भी पहुंच रहे हैं और योगिक क्रियाओं से राहत महसूस कर रहे हैं। जो कुशल प्रशिक्षकों से योग क्रियाएं सीख रहे हैं और उनका अभ्यास कर रहे हैं। योग प्रशिक्षक दीप चंद्र बिष्ट द्वारा लोगो में योग के सहारे निरोग रहने के टिप्स दिए जा रहे हैं और समझाया जा रहा है कि योग से किस प्रकार शारीरिक, मानसिक एवं बौद्धिक क्षमता का विकास किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *