देहरादून/हरिद्वार| भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत के सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद से उनके रूपए, सूटकेस ब्रेसलेट आदि सामान अज्ञात व्यक्तियों द्वारा लूट लिया गया हैं, ऐसी खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी जिसका हरिद्वार के एसएसपी ने खंडन किया हैं। बता दें कि, क्रिकेटर ऋषभ पंत वर्तमान में देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती हैं जहां उनका इलाज चल रहा है।
हरिद्वार के एसएसपी ने वीडियो संदेश जारी करते हुए कहा कि, कुछ सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा ये भ्रामक संदेश वायरल किया जा रहा है कि आज शुक्रवार सुबह हुई सड़क दुर्घटना के बाद क्रिकेटर ऋषभ पंत का सारा सामान अज्ञात व्यक्तियों द्वारा लूट लिया गया। हरिद्वार पुलिस उक्त तथ्यों का खंडन करती है। घटना के कुछ ही क्षणों बाद मौके पर पहुंचे एसपी देहात द्वारा प्रत्यक्षदर्शियों एवं आसपास से पूर्ण जानकारी उपरांत बताया कि इस प्रकार की कोई बात प्रकाश में नहीं आई है जबकि हॉस्पिटल में शुरुआती इलाज के दौरान स्वयं ऋषभ द्वारा उनको “एक बैग (सूटकेस) के अलावा सारा सामान गाड़ी के साथ जल गया” बताया। हरिद्वार पुलिस द्वारा उक्त सूटकेस एवं तत्समय मौके से प्राप्त नगदी, ब्रेसलेट व चेन को ऋषभ पंत की माताश्री को अस्पताल में ऋषभ के सामने ही सुपुर्द किया गया।
क्रिकेटर ऋषभ पर अपडेट खबर CLICK NOW