बागेश्वर: दुकानों में छापेमारी से हड़कंप, प्लास्टिक सामग्री जब्त

— सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग करने वालों को ठोका अर्थदंड सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: आज यहां प्रशासन की टीम ने दुकानों में छापेमारी की। सिंगल…

— सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग करने वालों को ठोका अर्थदंड

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: आज यहां प्रशासन की टीम ने दुकानों में छापेमारी की। सिंगल यूज प्लास्टिक की चेकिंग की और कुछ दुकानों से प्लास्टिक सामग्री जब्त की। संबंधित दुकानदारों से 05—05 सौ रुपये का अर्थदंड वसूला। इस छापेमारी से दिनभर दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा।

शुक्रवार को उपजिलाधिकारी मोनिका के नेतृत्व में राजस्व, जिला पंचायत और पुलिस की टीमों ने कांडा क्षेत्र की दुकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की। छापेमारी टीम कांडा, अन्नपूर्णा, विजयपुर, सानीउडियार, सिमकूना, धपोलासेरा आदि बाजारों में पहुंची। दुकानदार गोकुलानंद पांडे के पास 100 ग्राम प्लास्टिक ग्लास, दीपक सिंह धामी से 400 ग्राम प्लास्टिक गिलास और थाली, चम्मच एवं कटोरी, दयाल सिंह के पास 800 ग्राम प्लास्टिक बैग, राम प्रसाद के पास 100 ग्राम प्लास्टिक बैग और दीपक सिंह भंडारी के पास 700 ग्राम थर्माकोल थाली, संतोष भंडारी से 900 ग्राम थर्माकोल थाली, गिलास, चम्मच और बैग जब्त किए। एसडीएम ने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंधित है। जिसके लिए लगातार व्यापारियों को जागरूक किया जा रहा है। बावजूद वह उपयोग कर रहे हैं। दुकानदारों से पांच-पांच सौ रुपये का अर्थदंड वसूला गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *