Nainital

हल्द्वानी : युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर ने कहा, रेलवे ने मनमानी से किया सीमांकन

हल्द्वानी| युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि, रेलवे की मनमानी से किए गए सीमांकन और इस सीमांकन में राज्य सरकार की सम्पत्ति जैसे राज्य सरकार द्वारा संचालित विद्यालय, सामुदायिक केन्द्र संचालित होते हैं और जो लोग नजूल भूमि पर रह रहे है जिसकी खतौनी तक लोगों के पास है ऐसी परिस्तिथि में रेलवे ने मनमानी से सीमांकन किया है।

कोर्ट में भी राज्य सरकार का प्रतिनिधित्व ठीक तरीके से नहीं किया जा रहा है जिसके कारण 4500 घर जिसमें मंदिर, मस्जिद और विद्यालय भी रेलवे के सीमांकन में है जिससे ये लोग विस्थापित ना हो जाए। इस अत्याचार के विरोध में युवा कांग्रेस ने उन सभी परिवारों को अपना समर्थन और सहयोग देकर इस विषम परिस्थिति में उन सभी का हौसला अफजाई करेगा अत्याचार के खिलाफ इस अहम लड़ाई में कांग्रेस पार्टी सड़क से सदन सुप्रीम कोर्ट तक लड़ाई को लड़ेगी।

भुल्लर ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा सरकार की कमजोर पैरवी की वजह 4500 घर टूटने की कगार में पहुंच गए सरकार को मानवीय बातों को ध्यान रखना चाहियें। कांग्रेस सरकार ने इस दिशा में महत्त्वपूर्ण कदम उठाते हुए 2016 मलिन बस्ती एक्ट पास किया था जिसका पालन होना चाहियें।

युवा कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष हेमन्त साहू ने कहा सर्दियों का समय है। हज़ारों लोगों के घर-मकान टूट जाएंगे तो बेघर लोग कहां जाएंगे। प्रदेश सरकार ने इन प्रभावित हजारों परिवारों की कोई सुध नहीं ली है जो कि बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। जिस इलाके को अतिक्रमण बताया जा रहा है वहां पर कई स्कूल, कॉलेज, मंदिर-मस्जिदें हैं। स्कूल कॉलेज टूट जाएंगे तो बच्चों और बेटियों का भविष्य अंधकारमय हो जायेगा मानवीय दृष्टिकोण को ध्यान रखना चाहिये।

इस मौके पर हेमन्त साहू ने शहरी विकास प्रधिकरण द्वारा व्यपात चलाये जा रहे अवैध वसूली पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। पत्रकार वार्ता में प्रदेश उपाध्यक्ष हेमन्त साहू जिला अध्यक्ष हर्षित भट्ट, विधानसभा अध्यक्ष मोकिन सैफी पूर्व पार्षद राजेन्द्र कांग्रेस नेता संदीप भैसोड़ा दीपा खत्री जिला उपाध्यक्ष अरबाज खान, विधानसभा उपाध्यक्ष नाजिम आंसारी, शानू अल्वी, आसिफ अली, कैफ सैफी, अयाज अहमद आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती