BageshwarUttarakhand
बागेश्वर न्यूज़ : लोनिवि की लापरवाही पर कांग्रेस ने डाली मिट्टी
बागेश्वर। गरुड़ बैजनाथ बागेश्वर मोटर मार्ग के सीमार गांव से भौरापुल तक हो रहे गड्ढो में ब्लॉक काग्रेंस कमेटी के अध्यक्ष लक्ष्मण आर्या के नेतृत्व में बदहाल सडक़ के गड्ढो में मिट्टी भरने का कार्य किया गया। सड़क के हालात ऐसे हो गए है कि यहां से कोई भी मरीज व गंभीर बीमारी के रोगी के चलने लायक भी नहीं है। जिस कारण ब्लॉक काग्रेंस कमेटी के अध्यक्ष लक्ष्मण आर्या के नेतृत्व में ललित फर्स्वाण पूर्व विधायक, भुवन पाठक, प्रकाश कोहली, बसन्त नेगी, सुन्दर बरोलिया, पूरन ममगांई आदि कांग्रेस के लोगों ने सडक़ के गड्ढो में मिट्टी भरने का कार्य किया और लोक निर्माण विभाग व सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया। पूर्व विधायक फर्स्वाण ने बताया कि कई बार इस संबंध मे प्रशासन को बताया लेकिन प्रशासन की तरफ से कोई ध्यान नहीं दिया गया। जिससे मार्ग पर दुर्घटना का भय बना हुआ है।