अल्मोड़ा: विश्व पर्यटन दिवस पर निकली साईकिल रैली

👉 डीएम विनीत तोमर ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: आज विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर पर्यटन विभाग अल्मोड़ा द्वारा साइकिल…

विश्व पर्यटन दिवस पर निकली साईकिल रैली

👉 डीएम विनीत तोमर ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: आज विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर पर्यटन विभाग अल्मोड़ा द्वारा साइकिल रैली निकाली। डीएम विनीत तोमर ने साईकिल रैली व ट्रैकिंग दल को कैंप कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से पर्यटन की गतिविधियों को बढ़ाने में मदद मिलती है तथा पर्यटन को बढ़ावा एवं पर्यटकों को आकर्षित करने में भी ऐसी गतिविधियों का योगदान रहता है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन से लोगों में पर्यटन और संस्कृति के प्रति जागृति विकसित होती है तथा पर्यटन को बढ़ावा मिलता है।

ज़िला पर्यटन अधिकारी अमित लोहनी ने बताया कि पर्यटन विभाग द्वारा अंतराष्ट्रीय पर्यटन दिवस के उपलक्ष में 22 से 28 सितंबर 2023 तक पर्यटन सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत विभिन्न साहसिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। उन्होंने कहा कि पर्यटन दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित करने का उद्देश्य जनपद के सभी गांवों में स्वच्छता और हरियाली का प्रचार प्रसार करना है। उन्होंने बताया कि अल्मोड़ा जनपद का प्रसिद्ध पर्यटन क्षेत्र शीतलाखेत प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण है, इस क्षेत्र को टूरिस्ट डेस्टिनेशन के रूप में विकसित किया जा रहा है इसके लिए वॉलिंटियर के माध्यम ट्रैकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *