HomeUttarakhandAlmoraAlmora Breaking: प्राथमिक विद्यालय की कक्षा में पहुंची डीएम वंदना

Almora Breaking: प्राथमिक विद्यालय की कक्षा में पहुंची डीएम वंदना

—कक्षा में बच्चों से बात की, व्यवस्थाएं जांची
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
गुरूवार को जिलाधिकारी वन्दना सिंह नगर क्षेत्र में स्थित प्राथमिक विद्यालय दुगालखोला के औचक निरीक्षण पर पहुंच गई। जहां डीएम ने अध्यनरत छात्र-छात्राओं से पठन—पाठन के संबंध में बातचीत की और शिक्षा की गुणवत्ता का स्तर जांचा।

इसके बाद उन्होंने शिक्षकों को निर्देश दिए कि कोरोनाकाल के दौरान बच्चों की पढ़ाई में हुए व्यवधान की भरपाई के लिए अतिरिक्त कक्षायें संचालित कर बच्चों का पाठ्यक्रम पूरा किया जाए। जिलाधिकारी ने आपदा से क्षतिग्रस्त दीवार का निरीक्षण करते हुए निर्देश दिए कि ग्रामीण निर्माण विभाग के माध्यम से आगणन तैयार किया जाय। साथ ही विद्यालय के अतिरिक्त कक्ष एवं ओपन पार्किंग बनाने के निर्देश दिये।

निरीक्षण के दौरान प्रधानाचार्य हेमा कनवाल ने डीएम को बताया कि विद्यालय के पीछे ट्रान्सफार्मर की जमीन धंसने से विद्यालय भवन को खतरा बना हुआ है। इस पर डीएम ने कहा कि इसे शीघ्र विद्युत विभाग से ठीक कराया जाएगा। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने विद्यालय में बन रहे मध्यान्ह् भोजन के बारे में भी जानकारी प्राप्त की और मध्यान्ह भोजन के खाद्यान्न की गुणवत्ता का जायजा लिया। इस दौरान स्कूल की प्रधानाचार्य ने विद्यालय में करायी जा रही गतिविधियों के बारे में जिलाधिकारी को जानकारी दी।


RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments