CrimeNainitalUttarakhand

हल्द्वानी : हजारों लीटर लाहन किया नष्ट, मौके से दो गिरफ्तार


हल्द्वानी। चोरगलिया पुलिस ने भैंसिया नाला के घने वन क्षेत्र में कॉम्बिंग के दौरान अवैध कच्ची शराब की भट्टी को तोड़कर लगभग 1800 ली. लाहन को नष्ट किया और मौके से दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के निर्देशन में आगामी विधानसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के तहत हरेंद्र सिंह नेगी, थानाध्यक्ष चोरगलिया अपनी पुलिस टीम के साथ चौकी हँसपुर खत्ता थाना चोरगलिया के भैंसिया नाला के घने वन क्षेत्र में कॉम्बिंग पर निकले। कांबिंग के दौरान अवैध शराब कारोबारियों के इरादों को विफल करते हुए थानाध्यक्ष द्वारा सख्त कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम के साथ मिलकर भैंसिया नाला क्षेत्र में अवैध कच्ची शराब की भट्टी को तोड़कर लगभग 1800 ली. लाहन नष्ट किया गया तथा मौके से अभियुक्त जसवंत सिंह पुत्र जोगेंद्र सिंह निवासी ग्राम भरोनी, थाना सितारगंज और हरीश सिंह पुत्र रामचरन सिंह निवासी ग्राम पसैनी, थाना नानकमत्ता को लगभग 5 लीटर अवैध कच्ची शराब खाम, शराब बनाने में प्रयुक्त उपकरण तथा अभियुक्त जसवंत सिंह उपरोक्त की मौके पर खड़ी मोटरसाइकिल बजाज प्लैटिना संख्या UK06 AU 3681 को कब्जे में लिया गया।

हल्द्वानी/लालकुआं : जल्द जमा करें लाइसेंसी हथियार नहीं तो होगी कानूनी कार्रवाई

उपरोक्त बरामदगी के आधार पर अभियुक्तों के विरुद्ध थाना चोरगलिया में मुकदमा दर्ज किया गया है, अभियुक्त पहले खनन में लगे मजदूरों को शराब बेचा करते थे मुनाफा कमाने के चक्कर में पिछले 5–6 महीनो से खुद भट्टी चलाकर अवैध कच्ची शराब निकलने का कार्य करने के साथ–साथ इस चुनावी दौर में क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री की योजना बना रहे थे।

पुलिस टीम में उ.नि. हरेंद्र नेगी, उ.नि. राजेश जोशी, का. भरत भूषण, का. वीरेंद्र सिंह, का. बसंत भट्ट, का. जय किशन राना, का. नरेंद्र सिंह, का. दिनेश तिवारी, का. दीपक मौजूद रहे।

कोरोना अपडेट : उत्तराखंड में चार मरीजों की मौत, नैनीताल, देहरादून, यूएस नगर में हालात चिंताजनक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती